डीएनए हिंदी: 4 मार्च से भारतीय क्रिकेट में एक और नया अध्याय जुड़ने जा रहा है. पहली बार वूमेंस प्रीमियर लीग (Women's Premier League) का आगाज हो रहा है. इसके लिए यूपी वारियर्स (UP Warriors) ने स्टार आस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज एलिसा हीली (Alyssa Healy) को अपना कप्तान नियुक्त किया. काप्री ग्लोबल होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड की टीम यूपी वारियर्स ने फ्रेंचाइजी आधारित लीग के लिए संतुलित टीम बनाई है. ये लीग अगले महीने मुंबई में होगी. हीली महिला क्रिकेट का सबसे लोकप्रिय चेहरा हैं और काफी अनुभवी भी हैं. वह आस्ट्रेलिया के लिए 139 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में करीब 2,500 रन बना चुकी हैं जिसमें एक शतक और 14 अर्धशतक शामिल हैं. 

तूफान ने उड़ाया इस कीवी गेंदबाज के पिता का घर, डेब्यू टेस्ट में अंग्रेजों के खिलाफ बरपाया था कहर

वह खेल की सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर बल्लेबाजों में भी शामिल हैं, टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में वह 110 खिलाड़ियों को आउट कर चुकी हैं. हीली ने कहा, ‘‘मैं ऐतिहासिक डब्ल्यूपीएल के शुरूआती चरण में यूपी वारियर्स की कप्तानी की जिम्मेदारी दिए जाने से खुश हूं. हम सभी डब्ल्यूपीएल का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे और यूपी वारियर्स की टीम शानदार है. टूर्नामेंट में खेलने के लिए बेकररार हूं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमारी टीम में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का अच्छा मिश्रण है.’’ टीम के कोच इंग्लैंड के जॉन लुईस और सहायक कोच अंजू जैन हैं जबकि आस्ट्रेलिया के एशले नौफ्के गेंदबाजी कोच और चार बार की विश्व चैम्पियन लिसा स्थालेकर टीम की ‘मेंटोर’ हैं.

26 मार्च को खेला जाएगा फाइनल मुकाबला

लीग मुंबई में 4 से 26 मार्च तक खेली जाएगी जिसमें ब्रैबोर्न स्टेडियम और डीवाई पाटिल स्टेडियम में कुल 22 मैच खेले जाएंगे. यूपी वारियर्स अपना अभियान पांच मार्च को डीवाई पाटिल स्टेडियम में गुजरात जायंट्स के खिलाफ शुरू करेगी. 

यूपी वारियर्स की पूरी टीम इस प्रकार है

एलिसा हीली (कप्तान), सोफी एक्लेस्टोन, दीप्ति शर्मा, तहलिया मैकग्रा, शबनीम इस्माइल, अंजली सरवनी, राजेश्वरी गायकवाड़, पार्श्वी चोपड़ा, श्वेता सहरावत, एस यशश्री, किरन नवगिरे, ग्रेस हैरिस, देविका वैद्य, लॉरेन बेल, लक्ष्मी यादव और सिमरन शेख.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.  

Url Title
alyssa healy will be up warriors captain in womens premier league 2023 deepti sharma shweta sehrawat
Short Title
UP Warriors ने इस ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ी को बनाया कप्तान, 5 मार्च को खेलना है पहला
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
alyssa healy will be up warriors captain in womens premier league 2023 deepti sharma shweta sehrawat
Caption

alyssa healy will be up warriors captain in womens premier league 2023 deepti sharma shweta sehrawat

Date updated
Date published
Home Title

यूपी वॉरियर्स ने इस ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ी को बनाया कप्तान, 5 मार्च को खेलना है पहला मुकाबला