भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मैच 9 मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलने वाली है. जिसमें उनकी नजर ट्रॉफी पर होगी. क्योंकि भारत वनडे विश्व कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया के दिए जख्म को दोबार नहीं झेलना चाहती होगी. भारत का नाम क्रिकेट के इतिहास में दूसरी सबसे सफल टीम के रुप में लिया जाता है. वही इसमें ऑस्ट्रेलिया की टीम शिखर पर मौजूद है. ऑस्ट्रेलिया ने अबतक सबसे ज्यादा आईसीसी टूर्नामेंट के खिताब जीते हैं. वही इस लिस्ट में भारत का नाम दूसरे नंबर पर है. आज हम आपको बताएंगे कि भारत ने किस-किस दिन पर आईसीसी की ट्रॉफी जीती है.
भारत ने आजतक कभी रविवार को आईसीसी टूर्नामेंट की ट्रॉफी नहीं जीती है. ऐसे में फैंस चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पर चमत्कार करने की उम्मीद कर रहे हैं. वही भारतीय टीम इस भम्र को तोड़ना चाहेगी. वनडे विश्व कप 2023 का फाइनल मुकाबला 19 नवंबर 2023 को रविवार के दिन ही खेला गया था. जिसमें भारत को शर्मनाक हार का मुंह देखना पड़ा. वही चैंपियंस ट्रॉफी 2017 का फाइनल मैच भी सैंड को हुआ था. जिसमें पाकिस्तान ने भारत को मात दी थी.
भारत ने किस-किस दिन जीती है आईसीसी ट्रॉफी
1983 वनडे विश्व कप
भारत ने वनडे विश्व कप 1983 का खिताब कपिल देव की कप्तानी में जीती थी. फाइनल में भारत ने वेस्टइंडीज को 43 रन से मात दी थी. ये ट्रॉफी भारत ने शानिवार के दिन जीती थी.
2002 चैंपियंस ट्रॉफी
भारत ने दूसरा आईसीसी खिताब 2002 में जीता था. हालांकि बारिश की वजह से फाइनल मुकाबला रद्द हो गया था. जिसके कारण भारत और श्रीलंका ने ट्रॉफी साझा की थी. ये मैच भी सोमवार के दिन आयोजित हुआ था.
2007 टी20 विश्व कप
टी20 विश्व कप 2007 का खिताब भारत ने पाकिस्तान को सोमवार के दिन हराया था. ये टी20 विश्व कप का पहला सीजन था.
2011 वनडे विश्व कप
वनडे विश्व कप 2011 में भारत और श्रीलंका के बीच मुकाबला खेला गया था. जिसमें भारत ने शानिवार को ये ट्रॉफी जीती थी.
2013 चैंपियंस ट्रॉफी
चैंपियंस ट्रॉफी 2013 का फाइनल भारत और इंग्लैंड के बीच आयोजित हुआ था. जिसमें भारत ने इंग्लैंड को मात दी थी. इस आईसीसी टूर्नामेंट का फाइनल मैच सोमवार का हुआ था.
2024 टी20 विश्व कप
भारत ने आखिरी आईसीसी खिताब साल 2024 में जीता था. तब भारत के सामने साउथ अफ्रीका की टीम थी. वही ये मुकाबला शनिवार का खेला गया था.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Champions Trophy Final: भारत ने किस-किस दिन जीती है ICC टूर्नामेंट की ट्रॉफी, क्या संडे को होगा चमत्कार?