भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर - गावस्कर सीरीज का चौथा मैच मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम में 26 दिसंबर को खेला जाना है. जिसकी तैयारी में टीम इंडिया जुटी हुई है. मगर आज नेट्स में अभ्यास के दौरान कप्तान रोहित शर्मा को बांए पैर पर चोट लग गई थी. जिसकी वजह से भारतीय फैंस की मुश्किलें बढ़ गई थी. लेकिन अब रोहित के चोट पर तेज गेंदबाज आकाशदीप ने बड़ी अपडेट दी है.
बल्लेबाजी अभ्यास के दौरान रोहित शर्मा को बांए पैर पर गेंद लगी. जिसके बाद रोहित बहुत असहज हो गए थे. उनको मेलबर्न के मैदान पर फिजियो के साथ समय बीता रहे थे. रोहित को आईसपैक के साथ पैर की सिकाई करते देखा गया. रोहित से पहले कल ओपनर बल्लेबाज केएल राहुल को भी हाथ में चोट लग गई थी.
रोहित शर्मा के चोट पर क्यों बोले आकाशदीप
तेज गेंदबाज आकाश दीप ने रोहित के चोट पर अपडेट देते हुए कहा कि इस तरह की चोट सामान्य है. यहां के नेट्स पर बल्लेबाजी करना आसान नहीं होता है. आकाश ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में आगे कहा कि जब आप क्रिकेट खेलते हैं. तो चोट लगती रहती है और इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है. आखिरी में आकाश ने कहा कि ये चिंता की बात नहीं हैं.
ब्रिसबेन में आकाशदीप ने किया था कमाल
ब्रिसबेन टेस्ट में आकाशदीप ने अपने बल्ले से भारत की लाज बचा ली थी. जब आकाश उस समय बल्लेबाजी करने आए थे. तब भारत का स्कोर 213/9 था और उन्होंने 44 गेंदों पर 31 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली. जिसकी वजह से भारतीय टीम फॉलो-ऑन से बचा सकी. यही नहीं आखिरी विकेट के लिए आकाश ने जसप्रीत बुमराह के साथ 47 रन की साझेदारी भी की थी.
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में आकाश ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि जब आप मैच को ऐसी स्थिति से बचाते हैं. तो पूरी टीम को आत्मविश्वास मिलता है और हमारे ड्रेसिंग रूम में भी यही बात देखने को मिला. हर कोई मौज-मस्ती कर रहा था.
- Log in to post comments
IND VS AUS: कप्तान रोहित के चोट पर आकाश दीप ने दी बड़ी अपडेट, भारतीय फैंस की बढ़ गई थी टेंशन