डीएनए हिंदी: आईपीएल 2023 (IPL 2023) में अजिंक्य रहाणे ने अपने तूफानी गेम से सबको हैरान कर दिया है. इस प्रदर्शन का इनाम उन्हें टीम इंडिया में वापसी के तौर पर मिला है. रहाणे को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए टीम में चुना गया है. खराब फॉर्म की वजह से यह खिलाड़ी एक साल से ज्यादा समय से टीम से बाहर चल रहे थे. इस साल जून में WTC फाइनल मुकाबला इंग्लैंड के ओवल में खेला जाएगा. सोशल मीडिया पर रहाणे के कमबैक को लेकर फैंस खुशी जता रहे हैं.
अजिंक्य रहाणे की वापसी के साथ फैंस खुश
सोशल मीडिया पर अजिंक्य रहाणे की वापसी के बाद फैंस के रिएक्शन की भरमार है. रहाणे की कप्तानी में ही भारत ने गाबा टेस्ट में ऐतिहासिक जीत हासिल की थी. आईपीएल में उनके धमाकेदार प्रदर्शन और घरेलू क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने के बाद उन्हें वापसी का मौका मिला है.
King Ajinkya Rahane 👑 pic.twitter.com/38dZl42G6L
— Chhotu (@badachhotu) April 25, 2023
यह भी पढ़ें: जहां से बेइज्जत होकर निकाले गए थे वहां जीत के बाद झूमे David Warner, फैंस ढूंढ़ने लगे काव्या मारन को
कुछ फैंस सूत्रों के हवाले से दावा कर रहे हैं कि रहाणे की टीम में वापसी के लिए रोहित शर्मा ने बीसीसीआई और सेलेक्शन कमेटी के सामने दबाव बनाया था.
Captain Rohit Sharma forced the selectors to pick up Ajinkya Rahane for the WTC Final. Rohit reminded the selectors about Rahane's contribution and leadership during the BGT & Gabba 2021 .
— 𝐇𝐲𝐝𝐫𝐨𝐠𝐞𝐧 (@Hydrogen_45) April 25, 2023
- BCCI Officials
Rohit Sharma kept the promise which he made to Rahane.
Two Brothers !💙 pic.twitter.com/UWdKWKz5Hz
कुछ फैंस कह रहे हैं कि आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने के बाद बाकी खिलाड़ियों को ऑरैंज कैप मिलता है जबकि रहाणे को ब्लू कैप मिला है.
Other IPL batsmen get orange cap for their performance. Rahane got blue cap pic.twitter.com/nYu5ayLZvB
— Sagar (@sagarcasm) April 25, 2023
इस यूजर का कहना है कि इस बार रहाणे अपने सबसे बड़े फैन बेस के साथ टीम के लिए खेलेंगे.
Ajinkya Rahane isn't going alone in the Team India squad this time. He has biggest fanbase behind him.
— Silly Point (@FarziCricketer) April 25, 2023
यह भी पढ़ें: WTC Final 2023: Ajinkya Rahane को मिला मेहनत का फल, टीम इंडिया में हुई वापसी
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ WTC फाइनल के लिए ये है भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, केएल राहुल, केएस भरत (विकेट कीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Ajinkya Rahane की टीम इंडिया में वापसी के साथ ट्विटर पर मीम्स की ताबड़तोड़ बौछार, देखें फैंस के रिएक्शन