डीएनए हिंदी: टीम इंडिया में वापसी के लिए चेतेश्वर पूजारा की राह पर अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) भी चल पड़े हैं. उन्होंने घरेलू क्रिकेट खेलने के बाद अब फॉर्म पाने के लिए काउंटी का रुख किया है. इस काउंटी सत्र में वह लीस्टरशर के लिए बल्लेबाजी करते दिखेंगे. आईपीएल 2023 के बाद वह पूरे काउंटी सेशन में क्लब की ओर से खेलेंगे. 34 साल के रहाणे ने साल 2022 जनवरी में अपना आखिरी टेस्ट खेला था. टीम इंडिया में उनकी वापसी मुश्किल जरूर दिख रही है लेकिन ऐसा लगता है कि उन्होंने अभी उम्मीद नहीं छोड़ी है. 

Leicestershire County से जुड़ने पर जारी किया बयान  
लीस्टरशर क्लब की ओर से अजिंक्य रहाणे को जोड़ने की पुष्टि की गई है. क्लब ने बयान जारी कर कहा है कि आईपीएल 2023 खत्म होने के बाद काउंटी मैचों और वनडे कप के पूरे सत्र के लिए इस टीम को अपनी सेवाएं देंगे. रहाणे ने भी क्लब से जुड़ने पर खुशी जताते हुए कहा है कि ‘मैं आगामी सत्र के लिए लीसेस्टरशर से जुड़कर खुश हूं. लीस्टरशर के खूबसूरत शहर और  नए साथियों के साथ खेलने के लिए बहुत उत्सुक हूं. 

यह भी पढ़ें: किस मिट्टी के बने हैं हनुमा विहारी, कलाई टूटी फिर भी टीम के लिए करते रहे बल्लेबाजी

टेस्ट और वनडे दोनों में साबित कर चुके हैं अपनी प्रतिभा 
अजिंक्य रहाणे ने टेस्ट और वनडे में अपनी प्रतिभा साबित की है. इसके साथ ही वह आईपीएल में भी कई टीमों के लिए अपनी सेवाएं दे चुके हैं. इस रणजी सत्र में मुंबई की कप्तानी करते हुए उन्होंने ने 7 मैचों में 57.63 की औसत से 634 रन बनाए हैं. इसमें से एक मैच में उन्होंने दोहरा शतक भी लगाया है. रहाणे ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 8,000 से अधिक रन बनाए हैं. टेस्ट में उनके नाम 12 और वनडे मैचों में तीन शतक हैं. उन्होंने 82 टेस्ट में 38.52 की औसत से 4,931 रन और 90 वनडे में 35.26 की औसत से 2,962 रन बनाए हैं. 

यह भी पढ़ें: Chris Gayle ने जमकर की पंजाब के मोहल्ला क्लीनिक की तारीफ, AAP नेताओं के साथ घूमने का वीडियो वायरल

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
ajinkya rahane FOLLOWS cheteshwar pujara joins county club  Leicestershire for comeback in team india
Short Title
Ajinkya Rahane ने नहीं मानी हार, टीम में वापसी के लिए अपनाया पुजारा का रास्ता
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Ajinkya Rahane joins Leicestershire County
Caption

Ajinkya Rahane joins Leicestershire County

Date updated
Date published
Home Title

Ajinkya Rahane ने अभी नहीं छोड़ी उम्मीद, भारतीय टीम में वापसी के लिए अपनाया चेतेश्वर पुजारा वाला रास्ता