मुंबई टेस्ट में टीम इंडिया की हालत खराब है. 147 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 71 पर 6 विकेट गंवा दिए हैं. वानखेड़े स्टेडियम में न्यूजीलैंड के लेफ्ट आर्म स्पिनर एजाज पटेल का जादू एक बार फिर सिर चढ़कर बोल रहा है. एजाज ने इस टेस्ट मैच में अब तक 9 विकेट चटका दिए हैं. एजाज ने भारत की पहली पारी के दौरान 5 विकेट लिए थे, वहीं रन चेज में उन्होंने टीम इंडिया के 4 बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया है.
वानखेड़े में बनाया महारिकॉर्ड
भारत बनाम न्यूजीलैंड मुंबई टेस्ट के तीसरे दिन (रविवार) एजाज पटेल ने रवींद्र जडेजा का विकेट लेकर इतिहास रच दिया. वह वानखेड़े के मैदान पर सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले विदेशी गेंदबाज बन गए हैं. एजाज ने इस मामले में इंग्लैंड के दिग्गज ऑलराउंडर इयान बॉथम को पछाड़ा. एजाज पटेल ने वानखेड़े स्टेडियम में महज दो टेस्ट मैचों में 23 विकेट अपनी झोली में डाल लिए हैं. वहीं इयान बॉथम ने भी इतने ही मैच खेलकर वानखेड़े में 22 विकेट चटकाए थे. वेस्टइंडीज के दिग्गज पेसर कर्टनी वॉल्श इस प्रितिष्ठित मैदान पर सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट हासिल करने वाले तीसरे गेंदबाज हैं. उन्होंने 2 टेस्ट मैचों 17 विकेट झटके.
लाल मिट्टी की पिच पर खतरनाक हो जाते हैं एजाज
एजाज पटेल को वानखेड़े स्टेडियम की लाल मिट्टी की पिच खूब रास आती है. 36 साल के इस गेंदबाज ने साल 2021 में इसी मैदान पर भारत के सभी 10 विकेट चटका दिए थे. जिम लेकर और अनिल कुंबले के बाद एजाज एक टेस्ट पारी में दस सफलता हासिल करने वाले दुनिया के तीसरे गेंदबाज बने थे. उस टेस्ट मैच की पहली पारी में टीम इंडिया को अकेले ऑलआउट करने के बाद एजाज ने दूसरी पारी में भी 4 विकेट झटके थे. वानखेड़े में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले टॉप-5 गेंदबाजों में एजाज पटेल की औसत (16.13) सबसे बेहतर हैं.
ये भी पढ़ें: 0,0,0... न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज में 13 बल्लेबाज हुए डक पर आउट, टीम इंडिया ने बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
एजाज पटेल ने रचा इतिहास... वानखेड़े स्टेडियम में बनाया महारिकॉर्ड