FIFA World Cup: 2030 में फीफा विश्व कप (FIFA World Cup) की मेज़बानी करने वाले मोरक्को में एक और विवाद ने जन्म लिया है, जिसे लेकर एनिमल राइट्स संगठनों और फुटबॉल प्रेमियों के बीच गहरी चिंता और नाराजगी देखने को मिल रही है. शहर को साफ रखने के लिए प्रशासन की योजना है कि वह 30 लाख आवारा कुत्तों को मार डाले, ताकि किसी भी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके. बताते चलें कि, विश्व कप के दौरान बड़ी संख्या में विदेशी और घरेलू दर्शक मोरक्को पहुंचेंगे.

फीफा के महासचिव को चेतावनी
इस कदम को लेकर दुनियाभर में विरोध की लहर उठी है. प्रसिद्ध एनिमल राइट्स एक्टिविस्ट और वकील जेन गुडॉल ने इस मामले पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. गुडॉल ने फीफा के महासचिव मैटियास ग्राफ स्ट्रॉ को एक पत्र लिखते हुए चेतावनी दी कि अगर फीफा ने इस मामले में जल्द हस्तक्षेप नहीं किया, तो एनिमल राइट्स एक्टिविस्ट की ओर से विरोध का सामना करना पड़ सकता है. उन्होंने यह भी कहा कि मोरक्को में पहले ही आवारा कुत्तों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है और अब फीफा विश्व कप के नाम पर इसे और बढ़ाया जा रहा है.


ये भी पढ़ें: BCCI New Policy: क्रिकेटरों पर कस गई लगाम, बीसीसीआई ने जारी की नई पॉलिसी, जानें क्या-क्या कर दिया बैन


फुटबॉल प्रशंसक क्रूरता के पक्ष में होंगे?
गुडॉल ने इस पर सवाल उठाया है कि क्या दुनिया भर के फुटबॉल प्रशंसक इस तरह की क्रूरता के पक्ष में होंगे, जो जानवरों के साथ किए जाने वाले अमानवीय व्यवहार को बढ़ावा देती है. मोरक्को प्रशासन की ओर से इस योजना पर अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन यह मामला अब वैश्विक स्तर पर चर्चा का विषय बन चुका है.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
ahead of the 2030 fifa world cup 30 million dogs will be killed in morocco read what is the reason behind this action animal rights activist
Short Title
फीफा वर्ल्ड कप से पहले इस देश में 30 लाख कुत्तों की चढ़ेगी बलि, जानें क्या है
Article Type
Language
Hindi
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
FIFA World Cup 2030
Date updated
Date published
Home Title

फीफा वर्ल्ड कप से पहले इस देश में 30 लाख कुत्तों की चढ़ेगी बलि, जानें क्या है पूरा मामला
 

Word Count
316
Author Type
Author