भारतीय क्रिकेट टीम में कई खिलाड़ी अपनी फॉर्म से जूझ रहे हैं, जिसके बाद धीरे धीरे अभी खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट के रुख कर रहे है. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और फिर विराट कोहली के बाद 360 प्लेयर मेवार सूर्यकुमार यादव भी अब रणजी में खेलते हुए नजर आएंगे. सूर्या ने रणजी ट्रॉफी 2024 - 25 में मुंबई के लिए क्वार्टर फाइनल मैच में खेलने के लिए हामी भरी है. सूर्या के अलावा स्टार ऑलराउंडर शिवम् दुबे भी रणजी में नजर आएंगे.
आपको बता दें कि सूर्यकुमार यादव अपनी खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं. इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज में सूर्य के बल्ले से सिर्फ 28 रन निकले. हालांकि अब सूर्य रेड बॉल क्रिकेट में अपने हाथ आजमाएंगे. विराट और रोहित की तरह सूर्या भी अपनी फॉर्म में वापसी की उम्मीद कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें-जसप्रीत बुमराह का खौफ मिचेल मार्श का नहीं छोड़ रहा पीछा, कंगारू खिलाड़ी ने सुनाया मजेदार किस्सा, देखें Video
MCA ने की पुष्टि
मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने हाल में मुंबई की टीम के ऐलान कर दिया है, जिसमें सूर्य ओर शिवम दुबे दोनों ही स्टार खिलाड़ी है. अजिंक्य रहाणे की कप्तानी सूर्य अपनी फॉर्म ढूंढने वाले है. MCA ने ये कन्फर्म किया है कि सूर्य मुंबई टीम के लिए क्वार्टर फाइनल मुकाबले में खेलेंगे.
मुंबई की टीम
अजिंक्य रहाणे (कप्तान), आयुष म्हात्रे, अंगकृष रघुवंशी, अमोघ भटकल, सूर्यकुमार यादव, सिद्धेश लाड, शिवम दुबे, आकाश आनंद (विकेटकीपर), हार्दिक तमोरे (विकेटकीपर), सूर्यांश शेडगे, शार्दुल ठाकुर, शम्स मुलानी, तनुश कोटियन, मोहित अवस्थी, सिल्वेस्टर डिसूजा, रॉयस्टन डायस, अथर्व अंकोलेकर और हर्ष तन्ना.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

विराट -रोहित के बाद अब '360' की होगी रणजी में एंट्री, सूर्यकुमार इस टीम के लिए खेलते हुए आएंगे नजर