डीएनए हिंदी: चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में इतिहास रचा गया है. अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को 8 विकेट से हराकर क्रिकेट की दुनिया में तहलका मचा दी है. यह अफगानी टीम की पाकिस्तान पर पहली वनडे जीत है. कप्तान हशमतउल्लाह शहीदी ने विजयी चौका लगाया. इससे पहले अफगनिस्तान की टीम कई बार जीत के करीब आई थी, लेकिन दहलीज को पार नहीं कर पाई. आज अफगानिस्तान की टीम हर विभाग में पाकिस्तान पर भारी पड़ी और दिखाया कि यह टीम अब रुकने वाली नहीं है. 8 दिन पहले ही अफगानों ने इंग्लैंड को दिल्ली में खदेड़ा था. वर्ल्डकप 2023 में दो जीत के साथ अफगानिस्तान की टीम तालिका में छठे नंबर पर भी पहुंच गई है.
यह भी पढ़ें: 18 साल के अफगानी स्पिनर के सामने बेबस नजर आए बाबर-रिजवान, बन गया बड़ा रिकॉर्ड
अफगानिस्तान ने 2019 में लीड्स की गलतियों को नहीं दोहराया
2019 वर्ल्डकप में अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली थी. 227 रन को अफगानिस्तान ने लगभग डिफेंड कर लिया था, लेकिन इमाद वसीम और वहाब रियाज ने उनके मुंह से जीत छीन ली. वर्ल्डकप में यह अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच पहला ही मुकाबला था. अफगानों ने उस हार का बदला चेन्नई में पूरा कर लिया है.
चैंपियन टीम की तरह खेला अफगानिस्तान
पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया. उन्हें अच्छी शुरुआत मिली. मिडिल ओवरों में युवा स्पिनर नूर अहमद ने अब्दुल्लाह शफीक और मोहम्मद रिजवान को आउट कर पाकिस्तान को बैकफुट पर धकेल दिया. अर्धशतक जड़कर खेल रहे बाबर आजम बड़े शॉट्स खेलते उससे पहले नूर ने उन्हें पवेलियन भेज दिया. इफ्तिखार अहमद ने डेथ ओवरों में अच्छी पारी खेल टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया.
टारगेट का पीछा करते हुए रहमानउल्लाह गुरबाज (65 रन) और इब्राहिम जदरान (87 रन) ने अफगानिस्तान को जबरदस्त शुरुआत दिलाई. दोनों ने पहले विकेट के लिए 130 रन जोड़े. गुरबाज के आउट होने के बाद रहमत शाह और जदरान के बीच 60 रनों की साझेदारी हुई. शतक की ओर बढ़ रहे जदरान हसन अली की अतिरिक्त उछाल वाली गेंद पर आउट हो गए. फिर यहां से रहमत शाह (77) और कप्तान हशमतउल्लाह शहीदी (48) ने मोर्चा संभाला और एक ओवर पहले ही टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचा दिया. अफगानिस्तान ने कैलकुलेटिव बल्लेबाजी का बेहतरीन नमूना पेश किया. रन चेज में ऐसा कभी भी नहीं लगा कि मैच अफगानिस्तान की पकड़ से बाहर है.
पाकिस्तान की लगातार तीसरी हार
पाकिस्तान की यह लगातार तीसरी हार है. अहमदाबाद में भारत से हारने के बाद पाकिस्तान की टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हारकर इस मुकाबले में आ रही थी. अब अफगानिस्तान ने भी उन्हें हरा दिया है. लगातार तीन हार से पाकिस्तान पर वर्ल्डकप से बाहर होने का खतरा मंडराने लगा है. उनके लिए टूर्नामेंट का हर मैच करो या मरो वाला हो गया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
अफगानिस्तान ने मचाई सनसनी, पहली बार वनडे में पाकिस्तान को पीटा