डीएनए हिंदी: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अफगानिस्तान ने पाकिस्तान के हराकर एक बार फिर बड़ा उलटफेर कर दिया है. इससे पहले अफगान ने इंग्लैंड को करारी शिकस्त दी थी और अब टीम ने पाकिस्तान को भी मात दे दी है. ऐसा पहली बार हुआ है कि वर्ल्ड कप मैच में अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को हराया है. पाक को हराने के बाद सभी अफगानी खिलाड़ियों ने बस में जश्न बनाया और लुंगी डांस किया. इसके अलावा पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान ने भी राशिद खान के साथ बीच मैदान पर ठुमके लगाए.
अफगानिस्तान ने वर्ल्ड कप 2023 के दौरान पाकिस्तान को मुकाबले में 8 विकेट और एक ओवर रहते मात दी. पाकिस्तान को वर्ल्ड कप में पहली बार हराकर अफगानी खिलाड़ी बेहद खुश नजर आए. टीम ने मैदान और ड्रेसिंग रूम में जीत का जश्न मनाया था. इतना ही नहीं टीम ने बस पर भी इसका जश्न मनाया. टीम के सभी खिलाड़ी लुंगी डांस सॉन्ग पर नाचते हुए नजर आए हैं. इसकी वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.
यह भी पढ़ें- अंक तालिका में अफगानिस्तान की लंबी छलांग, जानें पाकिस्तान की क्या है स्थिति
Afghanistan players dancing in the team bus with "Lungi dance song". 🇦🇫
— Johns. (@CricCrazyJohns) October 24, 2023
- Amazing moments in World Cup.pic.twitter.com/JiNKUCJG1W
राशिद संग झूमे इरफान पठान
पाकिस्तान के खिलाफ अफगानिस्तान की जीत पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान भी बेहद खुश नजर आ रहे थे. जीत के बाद जब राशिद खान उनकी ओर आए, तो दोनों ने भांगड़ा शुरू कर दिया है और उनकी खुशी में शामिल हो गए. इसके बाद इरफान ने अपने सोशल मीडिया पर इसकी वीडियो शेयर की और कैप्शन दिया कि राशिद खान ने अपना वादा पूरा किया और मैंने अपना वादा. बहुत अच्छे बॉयज.
Irfan Pathan and Rashid Khan dancing together after the match.
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) October 23, 2023
- This is beautiful. pic.twitter.com/DLWeXiQ5VM
ऐसा रहा मुकाबला
पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 282 रन बनाए थे. टीम के लिए बाबर आजम ने 74, शादाब और इफ्तिखार ने 40 रनों की पारी खेली. इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानी टीम की शुरुआत बेहद शानदार गई. टीम के लिए गुरबाज और जादरान ने 130 रनों की ओपनिंग साझेदारी निभाई. इस मैच को 49 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर ही खत्म कर दिया. टीम के लिए गुरबाज 65, जादरान 87, रहमत 77 और शाहिदी 48 ने रनों की पारी खेली.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
पाक को हराने के बाद अफगानिस्तान का 'लुंगी डांस', इरफान ने राशिद संग लगाए ठुमके