अफगानिस्तान ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहली जीत दर्ज कर ली है. 18 सितंबर (बुधवार) को शारजाह में खेले गए तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में अफगानी टीम ने साउथ अफ्रीका को बुरी तरह रौंद दिया. अफगानिस्तान ने कातिलाना गेंदबाजी करते हुए प्रोटियाज टीम को 106 रन पर ही ढेर कर दिया था. इसके बाद 4 विकेट खोकर 26 ओवर में ही आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया. किसी भी फॉर्मेट में अफगानिस्तान ने साउथ अफ्रीका को पहली बार हराया है. दोनों टीमें इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक 5 बार टकराई थीं, जिनमें सभी मौकों पर साउथ अफ्रीका ने बाजी मारी थी, लेकिन अब ये सिलसिला ध्वस्त हो गया है. इसके साथ ही अफगानिस्तान ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल में मिली दिल तोड़ने वाली हार का भी बदला ले लिया है.
ये भी पढ़ें: इतिहास के पन्नों में अमर हो गए कामिंदु मेंडिस, 7 टेस्ट खेलकर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
पावरप्ले में ही हारी साउथ अफ्रीकी टीम
इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका के कप्तान एडन मारक्रम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया था, जो घातक साबित हुआ. फजलहक फारूकी और अल्लाह गजनफर की धारदार गेंदबाजी करते हुए पावरप्ले में साउथ अफ्रीका के 6 विकेट चटका दिए. वहीं पावरप्ले की अंतिम गेंद पर एंडिले फेहलुकवायो रन आउट हो गए. पहले 10 ओवर की समाप्ति पर साउथ अफ्रीका का स्कोर 36/7 था. वो तो भला हो वियान मुल्डर का जिन्होंने 52 रन की पारी खेलकर प्रोटियाज टीम को शर्मनाक स्कोर पर ऑलआउट होने से बचा लिया. उनके बाद दूसरा सर्वाधिक स्कोर ब्योर्न फोर्टेन (16) का था. वहीं 4 साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल पाए. अफगानिस्तान की ओर से फारूकी ने 4, गजनफर ने 3 और राशिद खान ने 2 विकेट चटकाए.
24 ओवर शेष रहते हासिल किया लक्ष्य
लक्ष्य का पीछा करते हुए अफगानिस्तान की भी शुरुआत अच्छी नहीं रही. 38 के स्कोर तक रहमानउल्लाह गुरबाज (0), रियाज हसन (16) और रहमत शाह (8) पवेलियन लौट गए थे. कप्तान हशमतउल्लाह शहीदी (16) भी कुछ खास नहीं कर पाए. उनका विकेट 60 रन के स्कोर पर गिरा. यहां से ऑलराउंडर्स की जोड़ी अजमतउल्लाह ओमरजई और गुलबदीन नईब ने पांचवें विकेट के लिए 47 रन की साझेदारी कर अफगानिस्तान को ऐतिहासिक जीत दिला दी.
ओमरजई 36 गेंद में 25 रन बनाकर नाबाद रहे, जिसमें 2 छक्के शामिल रहे. वहीं गुलबदीन ने 27 गेंद में 3 चौके और 2 छक्के की मदद से नाबाद 34 रन की तेज पारी खेली, जिससे अफगानिस्तान ने 24 ओवर शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया. साउथ अफ्रीका के लिए फोर्टेन ने 2 जबकि मारक्रम ने 1 विकेट लिया. दोनों टीमों के बीच दूसरा वनडे शुक्रवार (20 सितंबर) को खेला जाएगा.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
अफगानिस्तान ने तोड़ा साउथ अफ्रीका का घमंड, पहले वनडे में बुरी तरह रौंदा