डीएनए हिंदी: अफगानिस्तान के लिए शुक्रवार का दिन ऐतिहासिक है क्योंकि पहली बार टी20 क्रिकेट में उन्होंने पाकिस्तान (Afg Vs Pak) को मात दी है. शारजाह में खेले इस मैच में शादाब खान की कप्तानी में पाकिस्तान की टीम ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों से ही निराश किया. इस ऐतिहासिक जीत के बाद राशिद खान ब्रिगेड की जहां हर ओर तारीफ हो रही है वहीं पाकिस्तान क्रिकेट टीम का जमकर मजाक भी उड़ रहा है.
अफगानिस्तान ने 6 विकेट से हराया
शारजाह में खेले गए पहले टी20 में (Afg Vs Pak) पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 9 विकेट के नुकसान पर 92 रन ही बनाए.पाकिस्तान जैसी टीम के लिए यह काफी शर्मनाक स्कोर है. राशिद खान की अगुवाई वाली अफगानिस्तान ने 6 विकेट रहते आसानी से जीत हासिल कर ली. अफगानिस्तान की पाकिस्तान के खिलाफ यह पहली जीत है.
A night to remember in Afghanistan cricket history - winning their first ever match against Pakistan. They came close on so many occasions, but finally crossed the line tonight.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 24, 2023
Well done, Afghans! pic.twitter.com/9Z8ctSbea8
यह भी पढ़ें: Zim Vs Ned: घर में सम्मान बचा पाएगी जिम्बाब्वे या नीदरलैंड्स रचेगी इतिहास, भारत में यहां देखें लाइव घमासान
सोशल मीडिया पर फैंस पाकिस्तान क्रिकेट टीम की जमकर आलोचना कर रहे हैं. कुछ फैंस कह रहे हैं कि शाहीन अफरीदी, मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम जैसे खिलाड़ियों का नहीं होना टीम के लिए बहुत नुकसानदेह रहा है.
Pakistan shouldn't have taken Afghanistan lightly and rested big players, Afghanistan are the 4th best T20I team in Asia after Sri Lanka, Pakistan and Bangladesh. #Cricket #AFGvPAK
— Daniel Alexander (@daniel86cricket) March 24, 2023
यह भी पढ़ें: हारिस रउफ PSL 2023 की ट्रॉफी लेकर पहुंचे वाघा बॉर्डर तो भारतीय फैंस बोले, 'लीग ट्रॉफी बॉर्डर पर ले आए'
लगातार 3 मैच में अब्दुल्ला शफीक 0 पर आउट हुए हैं जिसके बाद से उनका भी सोशल मीडिया पर खूब मजाक उड़ रहा है.
Against nz 0 (2)
— TROLL PAKISTAN CRICKET (@TrollPakistanii) March 24, 2023
against nz 0 (2)
against afg 0 (2)
3rd Duck In A Row 🔥🔥#Pakistan #PAKvAFG #PakvsAfg #MIvUPW pic.twitter.com/w6yjlVZysJ
कुछ फैंस कह रहे हैं कि पाकिस्तान को आने वाले दिनों में ऐसी और बहुत सी शर्मनाक हार मिलने वाली है.
Afghanistan Beat Pakistan 😄
— TROLL PAKISTAN CRICKET (@TrollPakistanii) March 24, 2023
Shameful Defeat 😁
Many More To Come#AFGvPAK #PAKvAFG #PakvsAfg pic.twitter.com/Mou0rxAWO0
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
पाकिस्तान को हरा अफगानिस्तान ने रचा इतिहास, सोशल मीडिया पर शादाब खान की टीम की उड़ी धज्जियां