डीएनए हिंदी: पाकिस्तान की टीम अफगानिस्तान (Afghanistan vs Pakistan) के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज (AFG vs PAK T20 Series 2023) के लिए यूएई पहुंच चुकी है. सीरीज का पहला मुकाबला 24 मार्च को शारजाह में खेला जाएगा. अफगानिस्तान टीम की कमान जहां राशिद खान (Rashid Khan) को सौंपी गई है तो पाकिस्तान को शादाब खान (Shadab Khan) लीड करेंगे. अफगानिस्तान टीम के सबसे बड़े खिलाड़ी राशिद खान अपनी कप्तानी में किस तरह का प्रदर्शन करते हैं, ये देखने वाली बात होगी तो शादाब की कप्तानी पर भी दुनिया की नजर होगी. बाबर आजम की लगातार असफलताओं के बाद टीम इस छोटे फॉर्मेट में नए कप्तान की तलाश कर रही है और अगर शादाब को शुरुआत अच्छी मिलती है तो वह 2024 में होने वाले टी20 वर्ल्डकप के लिए टीम की कप्तानी की दावा ठोक सकते हैं.
ये भी पढ़ें: सूर्या के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज, लगातार 3 बार गोल्डेन डक पर आउट होने वाले पहले भारतीय
अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच होने वाले पहले टी20 मुकाबले को भारत में लाइव देखा जा सकता है. भारतीय फैंस जहां रहमानउल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जदरान और नजीबउल्लाह जदरान की बल्लेबाजी देखना चाहेंगे तो राशिद की फिरकी पर दुनिया की नजर होगी. दूसरी ओर पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज पाकिस्तान सुपर लीग में धूम मचाने के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में छा जाने के लिए तैयार हैं. इस मुकाबले को भारतीय समयानुसार रात 9.30 बजे से फैनकोड पर लाइव देखा जा सकता है.
टी20 सीरीज के लिए पाकिस्तान की पूरी टीम
शादाब खान (कप्तान), अब्दुल्ला शफीक, आजम खान, फहीम अशरफ, इफ्तिखार अहमद, इहसानुल्लाह, इमाद वसीम, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, सईम अयूब, शान मसूद, तैय्यब ताहिर और जमान खान.
टी20 सीरीज के लिए अफगानिस्तान की पूरी टीम
राशिद खान (कप्तान), रहमानउल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जदरान, उस्मान घानी, सेदिकुल्लाह अतल, नजीबउल्लाह जदरान, अफसर जजई, करीम जनत, मोहम्मद नबी, अजमतउल्लाह ओमरजाई, गुलबदीन नईब, शरफुद्दीन अशरफ, नूर अहमद, मुजीब उर रहमान, फरीद अहमद, फजलहक फारुकी और नवीन उल हक.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
पाकिस्तान को धूल चटाने के लिए तैयार हैं राशिद खान, जानें भारत में कैसे देखें लाइव मैच