एसीसी अंडर-19 एशिया कप 2024 का फाइनल मुकाबला भारत और बांग्लादेश की अंडर-19 टीम के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया था. इस मैच में बांग्लादेश ने 59 रनों से शानदार जीत हासिल की है और इतिहास रच दिया है. बांग्लादेश ने पहले खेलते हुए 198 रन बनाए थे, जिसके जवाब में भारतीय टीम सिर्फ 139 रन ही बना सकी. इस टूर्नामेंट के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड बांग्लादेश के इक़बाल हुसैन इमोन को मिला है. इतना ही नहीं इकबाल फाइनल मैच में प्लेयर ऑफ द मैच भी रहें.
बांग्लादेश की टीम ने रचा इतिहास
एसीसी अंडर-19 एशिया कप के इतिहास में बांग्लादेश ने दूसरी बार खिताब अपने नाम किया है. इससे पहले बांग्लादेश ने साल 2023 में टाइटल जीता था. उस दौरान बांग्लादेश ने फाइनल मुकाबला यूएई के खिलाफ खेला था. वहीं अब बांग्लादेश ने भारत को फाइनल में करारी शिकस्त दी है. इस बार टीम ने भारतीय टीम को फाइनल मुकाबले में 59 रनों से जीत दर्ज की और इतिहास के पन्नों में अपना नाम लिखवा लिया है.
𝗕𝗢𝗪 𝗗𝗢𝗪𝗡 𝗧𝗢 𝗧𝗛𝗘 𝗖𝗛𝗔𝗠𝗣𝗜𝗢𝗡𝗦! 🏆
— AsianCricketCouncil (@ACCMedia1) December 8, 2024
Presenting the winners of the #ACCMensU19AsiaCup 2024 - Bangladesh U19! 🇧🇩#ACC pic.twitter.com/l0VYQdPLRu
ऐसी रहा मैच का हाल
बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.1 ओवरों में 198 रन बनाए थे और टीम ऑलआउट हो गई थी. हालांकि ऐसा लग रहा था टीम इंडिया आसानी से मुकाबला जीत लेगी. क्योंकि भारतीय गेंदबाजों ने दमदार प्रदर्शन किया था. लेकिन किस्मत को कुछ और मंजूर था. भारतीय बल्लेबाज फाइनल मुकाबले में बुरी तरह फ्लॉप हो गए. 199 रनों का पीछा करते हुए टीम इंडिया 35.2 ओवरों में महज 139 रनों पर ही ढेर हो गई.
यह भी पढ़ें- एडिलेड टेस्ट हारने के बाद क्या अब भी WTC Final खेल पाएगी टीम इंडिया? जानें कितनी बची है उम्मीद
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
फाइनल में बांग्लादेश ने भारत को हराकर रचा इतिहास, 59 रनों से जीता खिताब