भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज में भारतीय टीम ने बाजी मार ली. भारत ने इंग्लैंड को 4 - 1 के अंतर से हराया. जिसमें अभिषेक शर्मा सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. टी20 सीरीज के आखिरी मैच में अभिषेक ने ऐसी पारी खेली की पूरी दुनिया में उनकी तारीफ हो रही है.
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में अभिषेक ने 135 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. जिसकी वजह से भारत को इस मैच में 150 रन से अंतर से जीत मिल गई. इस पारी के बाद हर कोई अभिषेक का फैन बन गया है. अब इस कड़ी में फीफा का नाम भी शामिल हो गया है.
फीफा भी बन गया फैन
भारत का क्रिकेट में दबदबा है. जबकि फुटबॉल में भारत की टीम कही भी नहीं टिकती. लेकिन पिछले कुछ समय से दोनों ही टीम बेहतर प्रदर्शन कर रही हैं. इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई धमाकेदार पारी के बाद फीफा ने अभिषेक की जमकर तारीफ की है.
फीफी विश्व कप के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज से अभिषेक और युवा फुटबॉलर लामिन यामल का फोटो शेयर किया गया है.
फीफा विश्व कप के पेज ने तस्वीर के कैप्शन में लिखा कि एक उज्ज्वल भविष्य कैसा दिखता है? इसका साफ मतलब है कि दोनों खिलाड़ी अपने - अपने देश और खेल के लिए उनका भविष्य उज्जवल है.लामिन यामल ने स्पेन के लिए अपने छोटे से करियर में काफी अच्छे प्रदर्शन किए हैं. इसके साथ ही वह सिर्फ 17 साल के हैं और यूरो कप का खिताब भी जीत चुके हैं.
कैसा रहा है करियर
अभिषेक शर्मा भारत के लिए अबतक 17 टी20 मैच खेल चुके हैं. जिसमें उन्होंने 33.4 की औसत से 535 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और 2 अर्धशतक भी देखने को मिले हैं. अभिषेक ने आईपीएल में 63 मैच खेले हैं. जहां उनके बल्ले से 1377 रन और 11 विकेट मिले हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Abhishek Sharma: FIFA भी बन गया अभिषेक शर्मा का फैन, इंस्टाग्राम पर शेयर किया खास पोस्ट