इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने टी20 की ताजा रैंकिग जारी कर दी है. जिसमें अभिषेक शर्मा को जबरदस्त फायदा हुआ है. वो सीधे 40 नंबर से 2 पर पहुंच गए हैं.  अभिषेक ने रैंकिग में 38 स्थान की छंलाग लगाई है.

हाल ही में खेले गए टी20 सीरीज में अभिषेक ने धमाकेदार शतक इंग्लैंड के खिलाफ जड़ा था. जिसका फायदा उनको रैंकिग में मिला है. वही वरुण चक्रवर्ती भी गेंदबाजी रैंकिग में टॉप पर पहुंचने के बेहद करीब आ गए हैं. 

अभिषेक 40 से सीधे 2 नंबर पर आए

भारत के युवा ओपनर बल्लेबाज अभिषेक शर्मा 40 नंबर से रैंकिग में टॉप 2 में आ गए हैं. वही तिलक को 1 स्थान का नुकसान हुआ है और वो नंबर 3 पर चले गए है.

इसके अलावा भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव भी 4 नंबर से 5 पर आ गए है. जबकि इंग्लैंड के बल्लेबाज फिल साल्ट चौथे नंबर पर पहुंच गए है. 

वरुण चक्रवर्ती को रैंकिग में हुआ जबरदस्त फायदा 

आईसीसी की नई टी20 रैंकिग में इंग्लैंड के स्पिन गेंदबाज आदिल रशीद को नुकसान झेलना पड़ा है. वो पहले से दूसरे नंबर पर आ गए हैं. वही वेस्टइंडीज के अकील हुसैन 1 नंबर गेंदबाज बन गए है. जबकि भारत के वरुण चक्रवर्ती संयुक्त रुप से दूसरे स्थान पर आ गए हैं.

वरुण और आदिल की रेटिंग पॉइंट 705 हैं. वही अकील हुसैन की रेटिंग 707 हैं. वही रवि बिश्नोई को भी रैंकिग में फायदा हुआ है. वो नंबर 6 पर आ गए हैं. वही तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को 1 स्थान का नुकसान झेलना पड़ा है. जो 8 से नंबर 9 पर चले गए हैं. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Abhishek Sharma Makes MASSIVE Jump, Varun Chakravarthy Also Gain big ICC T20I Rankings
Short Title
ICC T20I Rankings: ICC टी20 रैंकिंग में अभिषेक शर्मा ने मारी भयंकर छलांग
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Abhishek Sharma AND Varun Chakravarthy
Date updated
Date published
Home Title

ICC टी20 रैंकिंग में अभिषेक शर्मा ने मारी भयंकर छलांग, 1 नंबर गेंदबाज बनने के बेहद करीब वरुण चक्रवर्ती

Word Count
327
Author Type
Author
SNIPS Summary
आईसीसी ने ताजा टी20 रैंकिग जारी कर दी है. जिसमें अभिषेक और वरुण दोनों का काफी फायदा हुआ है. इन दोनों खिलाड़ियों ने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में कमाल का प्रदर्शन किया था.