इरफान पठान (Irfan Pathan) और सफा बैग की शादी की नौवीं वर्षगांठ को और खास बनाने के लिए आमिर खान (Aamir Khan) ने खुद इसकी तैयारियों में अहम भूमिका निभाई. इरफान ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें वह अपनी पत्नी के साथ केक काटते नजर आ रहे हैं, जबकि आमिर खान उनके पास खड़े मुस्कुराते हुए ताली बजा रहे हैं.
क्रिकेट और बॉलीवुड सितारों की मौजूदगी से चमका जश्न
इस सेलिब्रेशन में क्रिकेट और बॉलीवुड से जुड़ी कई हस्तियों ने हिस्सा लिया. इनमें सचिन तेंदुलकर अपनी पत्नी अंजलि तेंदुलकर के साथ, पूर्व क्रिकेटर जहीर खान अपनी पत्नी और अभिनेत्री सागरिका घाटगे के साथ और आमिर खान की पूर्व पत्नी किरण राव भी शामिल थीं. इन नामचीन हस्तियों की उपस्थिति ने इस जश्न को और खास बना दिया.
वीडियो के साथ इरफान ने लिखा,
'इस कमरे में वे लोग मौजूद थे जिन्हें मैं कभी दूर से सराहता था, लेकिन अब उन्हें दोस्त कहता हूं. हमारी सालगिरह को यादगार बनाने के लिए शुक्रिया, आमिर भाई.'
इरफान पठान का रोमांटिक संदेश
इससे पहले इरफान पठान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर एक तस्वीर साझा की थी, जिसमें उन्होंने सफा बैग के लिए प्यार भरा संदेश लिखा, 'तुम मेरी सभी दुआओं का सबसे खूबसूरत जवाब हो. हैप्पी 9थ माय लव.'
YOU ARE THE MOST BEAUTIFUL ANSWER TO ALL MY PRAYERS. happy 9th my love 😍 pic.twitter.com/4KIDAhshK6
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) February 3, 2025
यह भी पढ़ें: करुण नायर को क्यों नहीं मिली भारतीय टीम में जगह, शुभमन गिल ने कर दिया बड़ा खुलासा
मक्का में हुई थी शादी
बता दें इरफान पठान और सफा बैग की शादी 3 फरवरी 2016 को मक्का में एक निजी समारोह में हुई थी. सफा बैग, जेद्दाह की रहने वाली एक प्रसिद्ध मॉडल और एक पब्लिक रिलेशन फर्म की एग्जीक्यूटिव एडिटर हैं. शादी में सिर्फ करीबी रिश्तेदार और परिवार के लोग शामिल हुए थे, जिससे यह एक बेहद खास और यादगार आयोजन बन गया था.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

इरफान पठान की 9वीं वैवाहिक सालगिरह पर आमिर खान ने बढ़ाई रौनक! पूर्व क्रिकेटर ने कह दी दिल छू लेने वाली बात, देखें Video