भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज और मौजूदा कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने बॉलीवुज फिल्म छावा पर अपनी राय दी है. दरअसल, अभिनेता विक्की कौशल की फिल्म छावा काफी सुर्खियों में हैं. इस फिल्म में विक्की कौशल ने छत्रपति संभाजी महाराज की भुमिका अदा की है, जो लोगों काफी पसंद आ रही है. वहीं क्रिकेटर्स भी इस फिल्म को देख रहे हैं. आकाश चोपड़ा ने भी इस फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर दिया है और सवाल खड़े कर दिए. आइए जानते हैं कि उन्होंने फिल्म को लेकर क्या लिख दिया है. 

आकाश चोपड़ा ने खड़े किए सवाल

आकाश चोपड़ा ने सोशल मीडिया के अपने पर्सनल एक्स अकाउंट पर छावा फिल्म को लेकर लिखा, "आज मैंने छावा देखी. बहादुरी, निस्वार्थता और कर्तव्य की भावना काफी अविश्वसनीय कहानी है. लेकिन सवाल ये है कि हमें स्कूल में छत्रपति संभाजी महाराज के बारे में बिल्कुल भी क्यों नहीं पढ़ाया है? इसका कहीं भी जिक्र नहीं है. इसके अलावा हमने सीखा है कि अकबर एक महान और न्यायप्रिय राजा था. इतना ही नहीं दिल्ली में औरंगजेब की नाम की एक रोड भी है, जो काफी फेमस है. ऐसा क्यों और कैसे हुआ है?" 

कितना हुआ छावा का कलेक्शन

आपको बता दें कि छावा करीब 130 करोड़ रुपये के बजट में तैयार हुई है. हालांकि देशभर में इस फिल्म ने इससे ज्यादा की कमाई कर ली है. इस सोमवार को छावा ने 24 करोड़ रुपये की कमाई की थी और ऐसी पहली फिल्म बन गई है, जिसने सोमवार को सबसे ज्यादा पैसे कमाए हों. इस फिल्म में विक्की कौशल के अलावा अभिनेत्री रश्मिका मंदन्ना, अक्षय खन्ना और आशुतोष राणा समेत कई स्टार्स हैं.

यह भी पढ़ें- भारतीय झंडे को लेकर PCB ने तोड़ी चुप्पी, अब किसके सिर फोड़ा ठीकरा; जानें पूरा

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें  हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
aakash chopra question of india education system after watch film chhaava vicky kaushal know what he said
Short Title
Chhava देखकर घूमा आकाश चोपड़ा का दिमाग, कह डाली बड़ी बात
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Film Chhavi-Aakash Chopra
Caption

Film Chhavi-Aakash Chopra

Date updated
Date published
Home Title

Chhava देखकर घूमा आकाश चोपड़ा का दिमाग, पूछा- स्कूल में अकबर-औरंगजेब पढ़ाया, संभाजी महाराज क्यों नहीं?
 

Word Count
373
Author Type
Author
SNIPS Summary
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने विक्की कौशल की छावा फिल्म पर अपनी राय दी है और शिक्षा पर कई बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं.