डीएनए हिंदी: आईपीएल फ्रैंचाइजी गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पंड्या अपनी पुरानी टीम मुंबई इंडियंस से जुड़ने वाले हैं. 30 वर्षीय इस ऑलराउंडर ने मुंबई इंडियंस से ही अपने करियर को संवारा था. वह इस फ्रैंचाइजी के लिए 7 साल तक खेले थे और 4 बार चैंपियन बने थे. इसके बाद उन्होंने 2022 के मेगा ऑक्शन से पहले गुजरात का रुख किया था. हार्दिक को इस फ्रैंचाइजी ने 15 करोड़ में अपने साथ जोड़ा और टीम की कमान भी थमाई. पहली बार आईपीएल में कप्तानी का जिम्मा मिलने पर हार्दिक और निखर कर आए. 

उन्होंने पहले सीजन में ही गुजरात को चैंपियन बनवा दिया. खिताबी मुकाबले में हार्दिक प्लेयर ऑफ द मैच बने थे. वहीं आईपीएल 2023 में उन्होंने टीम को फाइनल तक पहुंचाया था. हार्दिक ने दो सीजन गुजरात की अगुवाई की और दोनों बार टीम प्वाइंट्स टेबल पर टॉप पर रही. इस दौरान उनका अपना प्रदर्शन भी जबरदस्त रहा था. उन्होंने 30 पारियों में 833 रन ठोक और 11 विकेट चटकाए. हार्दिक के वापस मुंबई जाने पर गुजरात को ना सिर्फ एक वर्ल्ड क्लास ऑलराउंडर, बल्कि कप्तान की भी कमी खलेगी. ऐसे में आइए नजर डालते हैं उन तीन खिलाड़ियों पर, जो हार्दिक की कमी को पूरा कर सकते हैं.

राशिद खान

अफगानिस्तान के स्टार लेग स्पिनर राशिद खान गुजरात की टीम में उप कप्तान रहे हैं. टीम की सफलता में उनका बड़ा योगदान रहा है. उन्होंने हार्दिक की गैर मौजूदगी में कई बार टीम की कमान संभाली है. इस दौरान वह परिपक्व कप्तान लगे हैं. राशिद ने अफगानिस्तान की भी अगुवाई की है. साथ ही उनके पास दुनियाभर की टी20 लीगों में खेलने का विशाल अनुभव भी है. 

शुभमन गिल

अगर गुजरात की टीम किसी भारतीय खिलाड़ी को कप्तान बनाना चाहती है, तो शुभमन गिल से बेहतर कोई दूसरा विकल्प नहीं है. 24 साल का यह क्लासिकल बल्लेबाज क्रिकेट के तीनों फॉर्मैट में गदर काट रहा है. आईपीएल 2023 में भी वह जबर फॉर्म में दिखे थे. शुभमन ने 17 मुकाबलों में 890 रन ठोक डाले थे और ऑरेंज कैप जीता था. उनके पास घरेलू क्रिकेट में कप्तानी का अनुभव है और वह लॉन्ग टर्म विकल्प साबित हो सकते हैं.

केन विलियमसन

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन को गुजरात ने पिछले साल ही अपने साथ जोड़ा था. हालांकि आईपीएल 2023 के पहले मैच में ही चोटिल होकर यह दिग्गज किवी खिलाड़ी पूरे सीजन से बाहर हो गया था. विलियमसन की गिनती दुनिया के सबसे स्मार्ट कप्तानों में होती है. वह अपने बेहतरीन रणनीति क्षमता के लिए जाने जाते हैं. जिस वजह से हालिया समय में न्यूजीलैंड हर आईसीसी इवेंट में छुपा रुस्तम टीम निकलती है. विलियमसन के पास आईपीएल में अच्छा खासा कप्तानी का अनुभव है. उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद को 2018 आईपीएल के फाइनल में भी पहुंचाया था.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
3 Players Who Replace Hardik Pandya as Gujarat Titans Captain Rashid khan Shubman Gill Kane Williamson MI
Short Title
हार्दिक पंड्या मुंबई इंडियंस में हुए शामिल तो कौन संभालेगा गुजरात टाइटंस की कमान
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Gujarat Titans New Captain
Caption

Gujarat Titans New Captain

Date updated
Date published
Home Title

हार्दिक पंड्या मुंबई इंडियंस में हुए शामिल तो कौन संभालेगा गुजरात टाइटंस की कमान? ये तीन खिलाड़ी मजबूत दावेदार

 

 

Word Count
479