38वें नेशनल गेम्स का आयोजन उत्तराखंड में हो रहा है. जिसमें भारत के कई ओलंपिक पदक विजेता खिलाड़ी भी हिस्सा ले रहे हैं. इस नेशनल गेम्स में एक ओलंपिक पदक विजेता खिलाड़ी उलटफेर का शिकार हो गया. उन्होंने 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में हिस्सा लिया था.
मगर इसमें बाजी एक 15 साल के बच्चे ने मार ली. हैरान करने वाली बात ये है कि इस 15 साल के प्लेयर ने सरबजोत सिंह के साथ-साथ ओलंपियन और राष्ट्रीय रिकार्डधारी सौरभ चौधरी को भी पीछे छोड़कर गोल्ड मेडल जीत लिया.
सरबजोत सिंह के हाथ लगी हार
10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में कर्नाटक के जोनाथन एंथोनी ने गोल्ड मेडल जीता. इस खिलाड़ी की टक्कर सरबजोत और सौरभ चौधरी जैसे दिग्गज खिलाड़ियों के साथ थी. जिनको जोनाथन ने पीछे छोड़ दिया.
15-year-old Bengaluru Boy Jonathan Antony makes history at the National Games! 📷 Overcoming nerves, he outshines seasoned competitors to clinch gold in the 10m air pistol event!
— The Bridge (@the_bridge_in) February 3, 2025
A future Olympian in the making! Do you agree?#airpistolshoot #nationalgames2025 #jonathanantony pic.twitter.com/cj3Ll6IwVz
उन्होंने नेशनल गेम्स के 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट के फाइनल में 240.7 अंक लेकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया. वही रविंद्र सिंह ने 240.3 अंक के साथ रजत पदक और गुरप्रीत सिंह ने 220.1 अंक के साथ कांस्य पदक जीत लिया. वही पेरिस ओलंपिक में पदक जीतने वाले सरबजोत सिंह चौथे नंबर पर रहे.
पेरिस ओलंपिक में मनु भाकर के साथ जीता था पदक
पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत के शूटर्स ने कमाल का प्रदर्शन किया था. 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड इवेंट में मनु भाकर और सरबजोत सिंह ने कांस्य पदक जीता था.
जिसके बाद सरबजोत ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं. अपने डेब्यू ओलंपिक में सरबजोत सिंह पदक जीता था. लेकिन वो नेशनल गेम्स में बड़ा उलटफेर का शिकार हो गए.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

15 साल के बच्चे से हार गया ओलंपिक मेडलिस्ट, पेरिस में मनु भाकर के साथ जीता था पदक