डीएनए हिंदी: साउथ अफ्रीकी टीम टी-20 सीरीज के लिए भारत आई हुई है और इन दिनों प्रैक्टिस मैच चल रहे हैं. प्रैक्टिस मैच में एक 14 साल के बच्चे ने तूफान मचाया हुआ है. रौनक वघेला नाम के इस लेफ्ट आर्म स्पिनर की बॉलिंग देखकर हर कोई हैरान है. रौनक प्रैक्टिस मैच में बड़े-बड़े खिलाड़ियों के पसीने छुटा रहे हैं. जब रौनक से इस बारे में बात की गई तो उन्होंने कहा, मैं बहुत खुश हूं, बहुत मजा आ रहा है. यहां मुझे जो एक्सपीरियंस मिल रहा है वह मुझे हमेशा याद रहेगा.
किलर मिलर का भी किया सामना
आईपीएल में बड़े-बड़े बॉलरों के छक्के छुड़वाने वाले मिलर से भी रौनक का सामना हुआ. उनके सामने बॉल फेंकने के बारे में रौनक ने कहा, उनके बारे में जैसा सुना और देखा था वह वैसे ही आक्रामक हैं. मैंने कई बल्लेबाजों की टेंशन बढ़ाई. तेंबा बावुमा और एडेन मार्कराम मुझसे संभलकर खेलते दिखे लेकिन मिलर सबसे अलग हैं. वह गेंद पर बहुत जोर से अटैक करते हैं. तबरेज शम्सी को मैंने चार बार आउट किया था.
यह भी पढ़ें: Virat Kohli के नाम दर्ज हुआ नया रिकॉर्ड, बने इस मुकाम पर पहुंचने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर
साउथ अफ्रीकी टीम भी रौनक के टैलेंट से काफी इंप्रेस दिखी. उन्होंने न केवल रौनक की तारीफ की बल्कि उन्हें कुछ टिप्स भी दिए. एक स्थानीय क्लब में क्रिकेट सीखने वाले रौनक ने अभी तक दिल्ली की तरफ से कोई मैच नहीं खेला है लेकिन उम्मीद है कि रौनक जल्द ही किसी न किसी टूर्नामेंट का हिस्सा बनेंगे. ऐसी ही शानदार परफॉर्मेंस चलती रही तो वह टीम इंडिया में भी शामिल हो सकते हैं.
यह भी पढ़ें: IND vs SA T20: दिल्ली मेट्रो ने सभी रूट्स पर ट्रेनों का आखिरी समय बदला, जानें अपडेट
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
IND vs SA: 14 साल के बच्चे ने छुड़ाए अफ्रीकी बल्लेबाजों के पसीने, मिलर से भी हुआ सामना