भारत का घरेलू वनडे टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी खेला जा रहा है. जिसमें भारत के बड़े - बड़े स्टार खिलाड़ी खेल रहे है. इसमें हार्दिक पांड्या, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, श्रेयस अय्यर जैसे इंटरनेशनल क्रिकेटर हिस्सा ले रहे है. मगर सिर्फ अय्यर का बल्ला ही कमाल दिखा पा रहा है.
विजय हजारे ट्रॉफी सबकी नजर 13 साल के वैभव सूर्यवंशी पर है. जिनका जलवा आईपीएल ऑक्शन में देखने को मिला था. बिहार के इस युवा बल्लेबाज ने आखिरकार विजय हजारे ट्रॉफी में अपने बल्ले से कोहराम मचा दिया है. इसमें खास बात ये रही है कि वैभव ने ‘पंड्या ब्रदर्स’ की टीम के खिलाफ रन बनाया है.
सचिन तेंदुलकर का तोड़ा रिकॉर्ड
बड़ौदा और बिहार के बीच विजय हजारे ट्रॉफी का मुकाबला खेला गया. जिसमें वैभव सूर्यवंशी ने 12 चौके और छक्के जड़े. वही 13 साल के बल्लेबाज ने क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर का बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. दिग्गज सचिन तेंदुलकर ने लिस्ट ए क्रिकेट में अपना पहला अर्धशतक 17 साल की उम्र में लगाया था. जबकि वैभव ने ये कारनामा सिर्फ 13 साल की उम्र में ही कर दिया.
बड़ौदा के खिलाफ वैभव ने 41 गेंदों पर 71 रनों की पारी खेली. मगर अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके. वैभव ने अपनी पारी में 8 चौके और 4 छक्के लगाए.
मेगा ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स ने खर्च किए पैसे
आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में 13 साल के वैभव सूर्यवंशी का जलवा देखने को मिला. वैभव को खरीदने के लिए कई टीमों ने दांव लगाया. मगर राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 1.10 करोड़ रुपये में वैभव को अपने साथ जोड़ लिया.
वो आईपीएल इतिहास में बिकने वाले सबसे युवा क्रिकेटर है. मेगा ऑक्शन में उनका बेस प्राइस सिर्फ 30 लाख रुपये था. इस युवा बल्लेबाज ने अंडर - 19 एशिया कप में भी अपने बल्ले का जौहार दिखाया था.
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
13 साल के वैभव सूर्यवंशी ने बल्ले से मचाया कोहराम, क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर का तोड़ा रिकॉर्ड