चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला मुकाबला मेजबान पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया. जिसमें न्यूजीलैंड को पाकिस्तान को 60 रनों से धूल चटा दी. 320 रनों का पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम 260 रनों पर ढेर हो गई. पाकिस्तान की ओर से बाबर आजम ने 64 और खुशदिल शाह ने 69 रनों की पारी खेली. उनके अलावा सलमान अली आगा के बल्ले से 42 रनों की पारी देखने को मिली. पाकिस्तान का बाकी कोई बल्लेबाज 25 रन के आंकड़े को भी पार नहीं कर सका.
न्यूजीलैंड की तरफ से कप्तान मिचेल सैटनर और विलियम ओ रुर्क ने 3-3 विकेट झटके. तो वही मैट हेनरी को 2 सफलताएं मिली. जबकि ग्लेन फिलिप्स और माइकल ब्रेसवेल के खाते में 1-1 विकेट आए हैं.
पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 320 रन बनाए. जिसमें विल यंग और टॉम लैथम का शतक शामिल हैं. विल यंग ने 107 रनों की पारी खेली. तो वही लैथम ने नाबाद 118 रन बनाए. इन दोनों के अलावा ग्लेन फिलिप्स के बल्ले से धमाकेदार पारी देखने को मिली. उन्होंने 39 गेंदो पर 61 रनों की पारी खेली.
वही पाकिस्तान की तरफ से हारिस रऊफ और नसीम शाह को 2-2 विकेट मिले. जबकि अबरार अहमद की झोली में सिर्फ 1 सफलता आई.
पाकिस्तान अब अगला मुकाबला 23 फरवरी को भारत के खिलाफ खेलेगी. वही न्यूजीलैंड की टीम 24 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ मैच खेलेगी.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
PAK vs NZ: चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मैच में पाकिस्तान को मिली शर्मनाक हार, न्यूजीलैंड ने 60 रन से जीता मैच