लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने मुंबई इंडियंस (MI) को हाई-स्कोरिंग मुकाबले में 18 रन से हराकर आईपीएल 2024 का सुखद अंत किया. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए सीजन के 67वें मुकाबले में पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर लखनऊ ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 214 रन का स्कोर खड़ा किया था. इसके जवाब में मुंबई 6 विकेट खोकर 196 रन ही बना सकी.
लखनऊ की ओर से कप्तान केएल राहुल ने 41 गेंद में 55 रन की पारी खेली. वहीं निकोलस पूरन ने 29 गेंद में 5 चौके और 8 छक्के उड़ाते हुए 75 रन ठोके. मुंबई के लिए नुवान तुषारा और पीयूष चावला ने 3-3 विकेट लिए. रन चेज में मुंबई ने अच्छी शुरुआत की थी. टीम 8.3 ओवर में 88 रन बना चुकी थी, लेकिन इसके बाद विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हुआ और स्कोर 120/5 हो गया. नमन धीर ने 28 गेंद में 62 रन की तूफानी पारी खेल उन्हें होम ग्राउंड पर शर्मनाक हार से बचाया. रोहित शर्मा ने 38 गेंद में 68 रन की पारी खेल टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले फॉर्म में वापसी के संकेत दिए.
लखनऊ ने जीत के साथ किया सीजन का अंत, आखिरी स्थान पर रहेगी मुंबई