आईपीएल 2024 का 45वां मुकाबला गुजरात टाइटंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच रविवार यानी 28 अप्रैल को दोपहर 3.30 बजे से नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया था. गुजरात ने पहले खेलते हुए आरसीबी 201 रनों का लक्ष्य दिया था. इसके जवाब में बेंगलुरु ने इस लक्ष्य को 16 ओवरों में ही हासल कर लिया और 9 विकेट से मुकाबला जीत लिया है. विराट कोहली और विल जैक्स के बीच 150 से अधिक रनों की अटूट साझेदारी भी हुई है. वहीं जैक्स ने नाबाद 100 रन और विराट ने नाबाद 70 रनों की पारी खेली है. 

Url Title
ipl 2024 gt vs rcb live score gujarat titans vs royal challengers bengaluru live updates shubman gill virat ko
Short Title
विराट-जैक्स के तुफान में उड़ी गुजरात की टीम, आरसीबी ने 9 विकेट से दर्ज की जीत
Image
Language
Hindi
Date published
Date updated
Home Title

GT vs RCB Highlights: विराट-जैक्स के तुफान में उड़ी गुजरात की टीम, आरसीबी ने 9 विकेट से दर्ज की एकतरफा जीत