भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर वनडे विश्व कप 2023 का अपना बदला पूरा कर लिया है. इस जीत के साथ ही भारत चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंच गई है.
ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.3 ओवर में 264 रन बनाए थे. जिसका पीछा करते हुए भारतीय टीम ने 48.1 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया. जिसमें विराट कोहली ने 84 रनों की अहम पारी खेली.
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से नेथन एलिस और एडम जंपा को 2-2 विकेट मिले. वही कूपर कोनोल और बेन द्वाराहुसि को 1-1 सफलता मिली.
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से स्टीव स्मिथ ने 73 रन और एलेक्स कैरी के बल्ले से 61 रनों की धमाकेदार पारी देखने को मिली थी. वही भारत के लिए मोहम्मद शमी ने फिर कमाल किया और 10 ओवर में 48 रन देकर 3 विकेट झटके. इसके अलावा वरुण चक्रवर्ती और रवींद्र जडेजा को 2-2 विकेट मिले. जबकि हार्दिक और अक्षर के खाते में 1-1 सफलता मिली.
Ind vs Aus SemiFinal Highlights: इंडिया ने बनाई चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में जगह, ऑस्ट्रेलिया से लिया 2023 बदला