India vs Sri Lanka 2nd ODI Highlights: श्रीलंका ने दूसरे वनडे मैच में भारत को 32 रन से हरा दिया है. रविवार को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 240 रन का स्कोर खड़ा किया था. इसके जवाब में भारतीय टीम अच्छी शुरुआत मिलने के बावजूद 208 पर ही ढेर हो गई. श्रीलंका की ओर से जेफरी वांडरसे ने घातक गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट चटकाए. वहीं पिछले मैच के हीरो कप्तान चरिथ असलंका ने 3 विकेट झटके, जबकि भारत के आखिरी बल्लेबाज अर्शदीप सिंह रन आउट हुए. इस जीत के साथ ही श्रीलंका ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. पहला वनडे मैच रोमांचक अंदाज में टाई रहा था. भारत-श्रीलंका वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला 7 अगस्त को खेला जाएगा.
वांडरसे-असलंका की फिरकी के सामने भारतीय टीम ढेर, श्रीलंका ने 32 रन से जीता दूसरा वनडे