डीएनए हिंदी: महिला वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया ने अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान को 7 विकेट से मात दी है. पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. भारतीय टीम का अब तक वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ रिकॉर्ड बहुत शानदार रहा है. पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही और दीप्ति शर्मा ने ओपनर जवेरिया को पवेलियन भेजा. जवेरिया सिर्फ 8 रन ही बना सकीं. इसके बाद भी भारतीय गेंदबाजों ने अपना दबदबा कायम रखा और पाकिस्तान को छोटे स्कोर पर रोकने में कामयाब रहीं. भारत को जीत के लिए 150 रनों का लक्ष्य मिला था. टीम इंडिया ने 19 ओवर में 7 विकेट रहते हुए मैच अपने नाम कर लिया है.
मैच से जुड़े सभी अपडेट्स आपको यहां मिलेंगे.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
Ind Vs Pak Scorecard: पाकिस्तान को 7 विकेट से धूल चटा वर्ल्ड कप में भारत की बेटियों ने जीत से की शुरुआत