डीएनए हिंदी: भारत बनाम न्यूजीलैंड टी20 सीरीज का तीसरा मैच (Ind VS NZ 3RD T20) टीम इंडिया ने जीत लिया है. भारतीय टीम ने यह मुकाबला 168 रनों से जीता है. टी20 में यह भारतीय की टीम की सबसे बड़ी जीत है. 

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत ने पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला लिया और बड़ा स्कोर खड़ा करने में कामयाब रही. न्यूजीलैंड की टीम को जीत के लिए 235 रनों का लक्ष्य दिया था.

पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया को दूसरे ही ओवर में झटका लगा जब ईशान किशन आउट हो गए थे. हालांकि इसके बाद राहुल त्रिपाठी और और शुभमन गिल ने तूफानी अंदाज में बैटिंग की. त्रिपाठी 44 रन बनाकर आउट हो गए. 10 ओवर में ही टीम इंडिया ने 102 रन बना लिए थे.

बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने चैंपियन के अंदाज में प्रदर्शन किया. कप्तान हार्दिक पंड्या ने पहले ही ओवर में एक विकेट झटका और फिर अर्शदीप सिंह ने अपने 1 ओवर में 2 विकेट ले लिए. 7 रन के स्कोर पर न्यूजीलैंड के 4 खिलाड़ी वापस लौट चुके थे और 21 रन के स्कोर पर आधी टीम पवेलियन लौट गई. भारतीय गेंदबाजों ने लगातार दबाव बनाए रखा और कीवी टीम को वापसी का कोई मौका नहीं दिया. 

तीसरे वनडे की प्लेइंग 11 में सिर्फ एक बदलाव हुआ है. युजवेंद्र चहल की जगह पर तेज गेंदबाज उमरान मलिक की वापसी हुई है. पृथ्वी शॉ को नहीं मिला इस सीरीज में खेलने का मौका.

मैच से जुड़े पल-पल के अपडेट्स आप यहां पा सकते हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
ind vs nz live score india vs new zealand 3rd t20 Ahmedabad hardik pandya suryakumar yadav live cricket score
Image
Language
Hindi
Date published
Date updated
Home Title

Ind Vs NZ 3RD T20 Scorecard: भारत ने टी20 में दर्ज की सबसे बड़ी जीत, 168 रनों से न्यूजीलैंड को हरा सीरीज पर भी कब्जा