डीएनए हिंदी: पहले वनडे (IND vs NZ) में रोमांचक जीत के बाद भारतीय टीम रायपुर (Raipur ODI) में सीरीज जीतने में सफल रही है. दूसरा वनडे भारतीय टीम ने 8 विकेट से जीत लिया है. कप्तान रोहित शर्मा ने 51 रनों की पारी खेली लेकिन वह नाबाद पवेलियन नहीं लौट सके. विराट कोहली एक बार फिर सेंटनर को खेलने में चूके और सस्ते में आउट हो गए. पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की पूरी टीम 33.4 ओवर में ही पवेलियन लौट गई थी. 10 विकेट के नुकसान पर जैसे-तैसे मेहमान टीम ने स्कोरबोर्ड पर 108 रन टांगे. इस मुकाबले में मोहम्मद शमी ने गेंद से कहर ढाया और 3 विकेट लेने में सफल रहे. हार्दिक पंड्या ने भी दो विकेट लिए.

न्यूजीलैंड की पूरी टीम: फिन एलेन, डेवोन कॉनवे, हेनरी निकोल्स, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (कप्तान और विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर, हेनरी शिपले, लॉकी फर्ग्यूसन, ब्लेयर टिकनर, मार्क चैपमैन, डग ब्रेसवेल और जैकब डफी.

भारत की पूरी टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल, श्रीकर भरत, रजत पाटीदार , शाहबाज अहमद और उमरान मलिक.

Url Title
ind vs nz live score india vs new zealand 2nd odi raipur stadium chhattisgarh rohit sharma tom latham live
Image
Language
Hindi
Date published
Date updated
Home Title

IND vs NZ 2nd ODI Scorecard: 8 विकेट से दूसरा वनडे जीतकर टीम इंडिया ने सीरीज पर भी किया कब्जा