डीएनए हिंदी: भारत और न्यूजीलैंड के बीच रांची में पहला टी20 मुकाबला मेहमानों के नाम रहा है. 21 रनों से न्यूजीलैंड ने मैच जीतकर सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है. टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला लिया था. हालांकि भारतीय गेंदबाजों की धुनाई का सिलसिला कीवी बल्लेबाजों ने पहले ही ओवर से शुरू कर दिया. 20 ओवर में न्यूजीलैंड की टीम ने 6 विकेट खोकर 176 रन बनाए. अर्शदीप सिंह के आखिरी ओवर में तो 27 रन निकल गए.
इसके बाद हार्दिक पंड्या और सूर्यकुमार ने जिम्मेदारी संभाली थी तो फैंस को उम्मीद है कि दोनों खिलाड़ी जीत दिलाकर ही लौटेंगे. ऐसा नहीं हो सका और ईश सोढ़ की गेंद पर सूर्या आउट हुए और फिर पंड्या भी पवेलियन लौट गए. आखिरी में वॉशिंगटन सुंदर ने संघर्ष किया लेकिन नतीजा भारत के पक्ष में नहीं रहा. जीत के साथ ही सीरीज में भी कीवी टीम ने 1-0 से बढ़त बना ली है.
SA vs ENG 1st ODI: Jofra Archer की दो साल बाद हो रही वापसी, जानें कैसी हो सकती है प्लेइंग 11
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
IND vs NZ 1st T20 Highlights: 21 रनों से हार के साथ भारत के लिए सीरीज की शुरुआत, जानें कैसे बदला पूरा मैच