डीएनए हिंदी: भारत बनाम न्यूजीलैंड (IND vs NZ ODI) के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत ने जीत लिया है. पहले बल्लेबाजी करने आई भारतीय टीम की शुरुआत ज्यादा अच्छी नहीं रही और 3 विकेट जल्दी गिर चुके हैं. हालांकि शुभमन गिल ने शानदार दोहरा शतक जड़ा. गिल की तूफानी पारी की बदौलत टीम इंडिया ने 349 रनों का पहाड़ खड़ा किया था. न्यूजीलैंड की टीम की शुरुआती पारी लड़खड़ा गई और 6 विकेट जल्दी गिर गए थे. मिचेल सैंटनर और मैच के शतकवीर माइकल ब्रेसवेल ने इसके बाद जुझारू पारी खेली और 162 रनों की साझेदारी की. हालांकि यह जोड़ी अपनी टीम को जीत नहीं दिला सकी और भारतीय टीम ने 12 रनों से मैच जीत लिया है.

वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, श्रीकर भरत , शाहबाज अहमद और रजत पाटीदार.

वनडे सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की टीम: फिन एलेन, डेवोन कॉनवे, हेनरी निकोल्स, डेरिल मिचेल, टॉम लैथम (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, लॉकी फर्ग्यूसन, ब्लेयर टिकनर, जैकब डफी, डग ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन और हेनरी शिपले. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
ind vs nz live score india vs new zealand 1st odi hyderabad rohit sharma virat kohli cricket updates
Image
Language
Hindi
Date published
Date updated
Home Title

IND vs NZ 1st ODI Scorecard: बराबरी के मुकाबले में जीती टीम इंडिया, ब्रेसवेल की शतकीय पारी नहीं आई काम