भारतीय टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के आखिरी मैच में न्यूजीलैंड को 44 रन से मात दे दी है. जिसमें वरुण चक्रवर्ती के आगे न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी ढेर हो गई. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 249 रन बनाए थे. जिसका पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की टीम सिर्फ 205 रनों पर ही ऑल आउट हो गई.
न्यूजीलैंड के बल्लेबाज केन विलियमसन ने सबसे ज्यादा रन बनाए. उन्होंने 81 रनों की पारी खेली. लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके.
भारत के लिए सबसे ज्यादा रन श्रेयस अय्यर के बल्ले से देखने को मिली. उन्होंने 79 रन बनाए. वही हार्दिक पांड्या के बल्ले से 45 और अक्षर पटेल ने 42 रनों की अहम पारी खेली.
वही न्यूजीलैंड की तरफ से मैट हेनरी ने 5 विकेट लिए थे. जबकि रचिन रविंद्र, मिचेल सैटनर, काइल जेमीसन और विलियम ओ रुर्क को 1-1 सफलता मिली.
IND vs NZ Highlights: टीम इंडिया की स्पिन चौकड़ी ने कीवियों को किया चारों खाने चित, अब सेमीफाइनल में कंगारुओं से होगी भिड़ंत