India vs Bangladesh Highlights: भारत और बांग्लादेश के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला शनिवार को हैदराबाद में खेला गया. इस मैच में टीम इंडिया ने 133 रन से जीत दर्ज की. यह टी20 इंटरनेशनल में रनों के लिहाज से भारत की सबसे बड़ी जीत है. इसके साथ टीम इंडिया ने टेस्ट के बाद टी20 सीरीज में भी बांग्लादेश का सूपड़ा साफ कर दिया है.
मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए भारत ने 6 विकेट के नुकसान पर 297 रन का स्कोर खड़ा किया था. संजू सैमसन ने अपने टी20I करियर का पहला शतक ठोका. उन्होंने 47 गेंद में 111 रन की पारी खेली, जिसमें 11 चौके और 8 छक्के शामिल रहे. कप्तान सूर्यकुमार यादव के बल्ले से 35 गेंद में 75 रन निकले. वहीं हार्दिक पंड्या (18 गेंद में 47 रन) और रियान पराग (13 गेंद में 34 रन) ने भी आतिशी पारियां खेलीं.
विशाल टारगेट के जवाब में बांग्लादेश की टीम 7 विकेट खोकर 164 रन ही बना सकी. तौहीद हृदोय 42 गेंद में 63 रन बनाकर अंत तक नाबाद रहे. वहीं लिटन दास ने 25 गेंद में 42 रन बनाए. हालांकि ये काफी नहीं थे. भारत की ओर से रवि बिश्नोई ने 3 जबकि मयंक यादव ने 2 विकेट चटकाए. वॉशिंगटन सुंदर और नीतीश कुमार रेड्डी को एक-एक सफलता मिली.
टीम इंडिया ने 133 रन से जीता तीसरा टी20, बांग्लादेश चारों खाने चित्त