भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के अपने आखिरी सुपर 8 मैच में ऑस्ट्रेलिया को 24 रन से हरा दिया. इस जीत के साथ ही टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुंच गई है. सेंट लूसिया के ग्रॉस आइलेट में स्थित डैरेन सैमी स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर भारतीय टीम ने 205 रन का स्कोर खड़ा किया था. कप्तान रोहित शर्मा ने 41 गेंद में 92 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली. लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 181 रन ही बना पाई. ट्रेविस हेड ने उनके लिए सबसे ज्यादा 76 रन बनाए. भारत की ओर से अर्शदीप सिंह ने 3 जबकि कुलदीप यादव ने 2 विकेट लिए. भारत का सेमीफाइनल मैच इंग्लैंड से होगा.
टीम इंडिया के खिलाफ मिली इस करारी हार से ऑस्ट्रेलिया के सेमीफाइनल में पहुंचने के सपने को करारा झटका लगा है. उनकी किस्मत का फैसला अफगानिस्तान-बांग्लादेश मैच से होगा, जो स्थानीय समयानुसार रात के साढे 8 बज से खेला जाएगा. अगर इस मैच में अफगानिस्तान की टीम जीतती है, तो वे सेमीफाइनल में पहुंच जाएंगे और ऑस्ट्रेलिया बाहर हो जाएगा.
सेमीफाइनल में पहुंची टीम इंडिया, ऑस्ट्रेलिया का सपना चकनाचूर!