डीएनए हिंदी: बीसीसीआई (BCCI) की नई चयन समिति ने न्यूज़ीलैंड सीरीज़ के लिए  भारतीय टीम के स्क्वाड की घोषणा कर दी है. स्क्वाड के मुताबिक न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में हार्दिक पांड्या कप्तान होंगे. वहीं वनडे सीरीज में फुल टाइम कप्तान रोहित शर्मा ही टीम की बागडोर संभालेंगे. खास बात यह है कि आस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भी टीम का ऐलान हुआ है जिसमें पहली बार सूर्यकुमार यादव को शामिल किया गया है. 

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में सूर्याकुमार यादव के साथ ही ईशान किशन को भी मौका दिया गया है. बीसीसीआई के मुताबिक केएल राहुल और अक्षर पटेल न्यूजीलैंड श्रृंखला में नहीं खेल पाएंगे, जबकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो टेस्ट के लिए रवींद्र जडेजा खेलेंगे या नहीं इस पर फैसला बाद में लिया जाएगा. 

विश्वकप के लिए अहम हैं सीरीज

बता दें कि भारतीय टीम को पहले 18 जनवरी से 1 फरवरी तक न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज और टी20 सीरीज खेलनी है. इसके बाद टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 9 फरवरी से 22 मार्च तक चार मैचों की टेस्ट सीरीज और तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है. दोनों ही सीरीज विश्व कप 2023 के लिहाज से बेहद अहम मानी जा रही है. 

न्यूजीलैंड के खिलाफ ODI में भारतीय स्क्वॉड

 रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, इशान किशन (wk), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएस भरत (wk), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज़ अहमद शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मो. शमी, मो. सिराज, उमरान मलिक.

न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की T20I टीम

हार्दिक पांड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव (उप-कप्तान), इशान किशन (wk), रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, जितेश शर्मा (wk), वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव , युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, शिवम मावी, पृथ्वी शॉ, मुकेश कुमार. 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टेस्ट टीम स्क्वॉड

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), आर अश्विन, एक्सर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा , मो. शमी, मो. सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, सूर्यकुमार यादव.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

Url Title
Ind vs Nz 2023 India squad announced for india vs new zealand t20 rohit sharma virat kohli Umran malik
Short Title
Ind vs Nz 2023 India squad announced for india vs new zealand t20 rohit sharma v
Article Type
Language
Hindi
Tags Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Ind vs Nz 2023 India squad announced for india vs new zealand t20 rohit sharma virat kohli Umran malik
Date updated
Date published
Home Title

न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T20, ODI, Test के लिए भारतीय टीम का ऐलान, यहां देखें किसे मिली जगह, कौन हुआ बाहर