डीएनए हिंदी: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में शुक्रवार को भारत ने पहला पदक जीत लिया है. भारतीय महिया पहलवान अंशु मलिक को फाइनल मुकाबले में नाइजीरिया की ओडूनाओ फोलासाडे से हार का सामना करना पड़ा. हार के बावजूद अंशु ने भारत को रेसलिंग से पहला पदक दिला दिया है. अंशु को शुरुआत में ही 2 अंक गवांने पड़े और फिर नाइजीरियन पहलवान ने पहले राउंड में 2 अंक और हासिल कर 4-0 की बढ़त बना ली.
Murali Shreeshankar ने रचा इतिहास, लॉन्ग जंप में सिल्वर जीतने वाले पहले भारतीय पुरुष
नाइजीरियाई पहलवान ने भले ही 4-0 की बढ़त बना ली थी लेकिन आखिरी 10 सेकेंड में अंशु ने शानदार कोशिश की और स्कोर 6-5 कर दिया. मैच खत्म हुआ तो नाइजीरियाई पहलवान को विजेता घोषित किया लेकिन अंशु के कोच ने नजीते का विरोध किया और तीनों जजों की समीति ने एक बार फिर से नतीजे का रिव्यू किया और अंशु को बाउट 7-3 से गंवाई पड़ी. बता दें कि अगर किसी भी फैसले का विरोध किया जाता है और उसे रेफरी की समीति रिव्यू करती है. अगर रिव्यू असफल रहता है, तो विरोध करने वाले पहलवान को एक अंक गंवाना पड़ता है.
फाइनल तक विरोधियों को एकतरफा मुकाबले में चटाई धूल
इस तरह अंशु से गोल्ड छिन गया. वो गोल्ड की दावेदार मानी जा रही थीं. पहले मुकाबले मे उन्होंने आसानी से जीत दर्ज की थी. उन्होंने क्वार्टर फाइनल में ऑस्ट्रेलिया की आइरिन सिमियोनिडीस को 10-0 से धूल चटाई. सेमीफाइनल में अंशु ने श्रीलंका की नेथमी पोरुथोटगे को भी 10-0 से हराया. जिस तरह से उन्होंने फाइनल तक का सफर तय किया था, उसे देखते हुए उनसे उम्मीद की जा रही थी कि वो फाइनल में जीत हासिल कर भारत को गोल्ड दिलाएंगी. हालांकि वो ऐसा कर नहीं सकीं और रजत पदक से संतोष करना पड़ा.
अंशु मलिक की उपलब्धियां
- 2021 विश्व चैंपियनशिप में सिल्वर
- 2021 एशियन चैंपियनशिप में गोल्ड
- 2022 एशियन चैंपियनशिप में सिल्वर
- 2022 एशियन चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज
- 2018 वर्ल्ड जुनियर चैंपियनशिप में सिल्वर
- 2019 एशियन जुनियर चैंपियनशिप में गोल्ड
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
CWG 2022: Anshu Malik ने जीता भारत के लिए रेसलिंग का पहला पदक, जानें कैसे छिन गया गोल्ड