डीएनए हिंदी: भारतीय मेंस पैडरलर्स ने सोमवार देर रात को भारत के लिए एक और पदक सुनिश्चित कर दिया. मेंस टीम इवेंट में भारत ने सेमीफाइनल में नाइजीरिया को हराकर फाइनल में जगह बना लिया है. भारत ने इस मैच में एकतरफा जीत हासिल की और कम से कम सिल्वर मेडल पक्का कर लिया. अब मंगलवार को शाम 5:30 बजे से भारतीय टीम गोल्ड मेडल मैच के लिए सिंगापुर से भिड़ेगी. जिसका सीधा प्रसारण आप सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क्स पर देख सकते हैं.

पिछले संस्करण की गोल्ड मेडलिस्ट भारतीय टीम का सामना इस बार मजबूत सिंगापुर से होगा. सेमीफाइनल में हरमीत देसाई और साथियान गणानाशेखरन की डबल्स जोड़ी ने नाइजीरिया के बोडे ओबेयोडून और ओलाजिदे ओमोटायो को एक तरफा मुकाबले में 3-0 से हराकर भारत को मैच में 1-0 की बढ़त दिला दी. दूसरे मैच में सिंगल्स का मुकाबला हुआ, जहा भारतीय दिग्गज अचंता शरत कमल ने 3-1 से मुक़ाबला अपने नाम कर लिया. इस मुकाबले की तीसरी भिडंत भी सिंगल्स की हुई जहां साथियान ने ओमोटायो को 3-1 से हराकर भारतीय टीम के लिए पदक पक्का कर लिया.

PV Sindhu की अगुवाई में बैडमिंटन मिक्स्ड इवेंट के फाइनल में पहुंचा भारत, खिताबी मुक़ाबले में मलेशिया से भिड़ंत

इससे पहले भारत ने बारबाडोस को 3-0 से शिकस्त देकर अपने अभियान की शुरुआत की थी. दूसरे मुकाबले में भारत ने सिंगापुर को 3-0 से मात दी थी. ग्रुप के आखिरी मुकाबले में भारतीय मेंस टीम ने नॉर्दन आयरलैंड को हराकर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया. क्वार्टरफाइनल में भारत ने बांग्लादेश को 3-0 से मात दी. तो सेमीफाइनल में भारतीय टीम ने नाइजीरिया को धूल चटाई. अब मंगलवार को जब भारतीय मेंस टीम सिंगापुर के खिलाफ टेबल पर उतरेगी, तो उसके पास मानसिक बढ़त होगी, क्योंकि उन्होंने ग्रुप में सिंगापुर को एकतरफा शिकस्त दी थी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
CWG 2022 indian Men's table tennis team secures a medal, defeating Nigeria to make it to the gold medal match
Short Title
भारत की पुरुष टेबल टेनिस टीम ने एक पदक किया पक्का
Article Type
Language
Hindi
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Indian Table Tennis Team
Caption

Indian Table Tennis Team at Birmingham

Date updated
Date published
Home Title

मेंस टेबल टेनिस टीम ने किया पदक पक्का, नाइजीरिया को हराकर गोल्ड मेडल मैच में बनाई जगह