डीएनए हिंदी: भारतीय मेंस पैडरलर्स ने सोमवार देर रात को भारत के लिए एक और पदक सुनिश्चित कर दिया. मेंस टीम इवेंट में भारत ने सेमीफाइनल में नाइजीरिया को हराकर फाइनल में जगह बना लिया है. भारत ने इस मैच में एकतरफा जीत हासिल की और कम से कम सिल्वर मेडल पक्का कर लिया. अब मंगलवार को शाम 5:30 बजे से भारतीय टीम गोल्ड मेडल मैच के लिए सिंगापुर से भिड़ेगी. जिसका सीधा प्रसारण आप सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क्स पर देख सकते हैं.
FINAL BOUND! 🏓
— SAI Media (@Media_SAI) August 1, 2022
Our Men's #TableTennis team have made it to the final of #CWG2022 following a hard-fought 3-0 win against Nigeria in Semis 🔥@HarmeetDesai /@sathiyantt (MD), @sharathkamal1 (MS) & Sathiyan (MS) have sealed the victory for 🇮🇳
Up against 🇸🇬 in FINAL on 3rd Aug pic.twitter.com/5ioyX781vQ
पिछले संस्करण की गोल्ड मेडलिस्ट भारतीय टीम का सामना इस बार मजबूत सिंगापुर से होगा. सेमीफाइनल में हरमीत देसाई और साथियान गणानाशेखरन की डबल्स जोड़ी ने नाइजीरिया के बोडे ओबेयोडून और ओलाजिदे ओमोटायो को एक तरफा मुकाबले में 3-0 से हराकर भारत को मैच में 1-0 की बढ़त दिला दी. दूसरे मैच में सिंगल्स का मुकाबला हुआ, जहा भारतीय दिग्गज अचंता शरत कमल ने 3-1 से मुक़ाबला अपने नाम कर लिया. इस मुकाबले की तीसरी भिडंत भी सिंगल्स की हुई जहां साथियान ने ओमोटायो को 3-1 से हराकर भारतीय टीम के लिए पदक पक्का कर लिया.
इससे पहले भारत ने बारबाडोस को 3-0 से शिकस्त देकर अपने अभियान की शुरुआत की थी. दूसरे मुकाबले में भारत ने सिंगापुर को 3-0 से मात दी थी. ग्रुप के आखिरी मुकाबले में भारतीय मेंस टीम ने नॉर्दन आयरलैंड को हराकर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया. क्वार्टरफाइनल में भारत ने बांग्लादेश को 3-0 से मात दी. तो सेमीफाइनल में भारतीय टीम ने नाइजीरिया को धूल चटाई. अब मंगलवार को जब भारतीय मेंस टीम सिंगापुर के खिलाफ टेबल पर उतरेगी, तो उसके पास मानसिक बढ़त होगी, क्योंकि उन्होंने ग्रुप में सिंगापुर को एकतरफा शिकस्त दी थी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
मेंस टेबल टेनिस टीम ने किया पदक पक्का, नाइजीरिया को हराकर गोल्ड मेडल मैच में बनाई जगह