डीएनए हिंदी: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (Commonwealth Games 2022) में क्रिकेट के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया और भारत (Ind vs Aus T20) आमने सामने हैं. दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर है. मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. मैच से जुड़े पल-पल के अपडेट्स जानने के लिए बने रहे...

Live Updates

161 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम सिर्फ 152 रन बना सकी और 20 ओवर के पहले ही ढेर हो गई.

भारतीय टीम को गोल्ड मेडल जीतने के लिए बनाने होंगे 162 रन

ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 161 रन बनाए हैं. भारत की ओर से रेणुका सिंह और स्नेह राणा ने 2-2 विकेट हासिल किए हैं. अब भारत को गोल्ड मेडल जीतने के लिए 162 रन बनाने होंगे.

- चार ओवर में लगे चार झटके

स्नेह राणा की गेंद पर दीप्ति शर्मा ने अविश्वसनीय कैच पकडकर ऑस्ट्रेलिया की तीसरी बल्लेबाज़ को पवेलियन भेज दिया है. उसके बाद 19वें ओवर की पहली गेंद पर एनेला किंग को आउट कर ऑस्ट्रेलिया को सातवां झटका दिया. 

- ऑस्ट्रेलिया का चौथा विकेट गिरा

ऑस्ट्रेलिया को चौथा खिलाड़ी आउट हो गया. भारत को इस विकेट की बेहद जरूरत थी. स्नेहा राणा ने गार्डनर को पवेलियन भेजा है. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 16 ओवर में 133 रन पर 4 विकेट.

- 12 ओवर में ऑस्ट्रेलिया ने तीन विकेट के नुकसान पर 100 रन बना लिए हैं.

- तीसरा विकेट भी गिरा

ऑस्ट्रेलिया का तीसरा विकेट भी गिर गया है. राधा यादव का मैदान पर बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. पहले लैनिंग को रन आउट करने के बाद उन्होंने मेक्ग्रा का भी शानदार कैच भी पकड़ा. मैक्ग्रा का विकेट दीप्ति शर्मा को मिला है.

- ऑस्ट्रेलिया का दूसरा विकेट गिरा

मेग लैनिंग को राधा यादव ने रन आउट कर पवेलियन भेज दिया है. भारत की ओर से मैदान पर शानदार प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. 

- पहले 5 ओवर में भारत का पलड़ा भारी

पहले 5 ओवर्स में टीम इंडिया, ऑस्ट्रेलिया पर हावी दिखाई दी है. भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को खुलने का कोई मौका नहीं दिया. 5 ओवर में ऑस्ट्रेलिया ने एक विकेट के नुकसान पर 30 रन बनाए हैं.

- रेणुका ने दो ओवर में 11 रन देकर एक विकेट झटक लिया है. रेणुका आज भी अच्छी लय में दिख रही हैं.

- ऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट गिरा

ऐलिसा हीली को रेणुका सिंह ने मैच के तीसरे ओवर में ही चलता कर दिया है. ऑस्ट्रेलिया का पहला झटका 9 रन पर लगा है.    

- ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता पहले बल्लेबाजी करने का किया फैसला

ऑस्ट्रेलिया पहले बल्लेबाजी करने जा रही है. जहां ऑस्ट्रेलिया एक बड़ा लक्ष्य खड़ा करने के इरादे से मैदान में उतरी है. वहीं भारतीय महिला क्रिकेट टीम कसी हुई गेंदबाजी करना चाहेगी और शुरुआती ओवर्स में विकेट झटकने की कोशिश करेगी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Ind vs Aus t20 live score cwg 2022 india vs australia women live update cricket commonwealth games harmanpreet
Short Title
Ind vs Aus: शानदार गेंदबाजी कर भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 161पर रोका
Article Type
Language
Hindi
Tags Hindi
Created by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
शुरुआती झटकों के बाद संभली भारतीय पारी
Caption

शुरुआती झटकों के बाद संभली भारतीय पारी

Date updated
Date published
Home Title

हार कर भी भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रचा इतिहास, जीता पहला सिल्वर मेडल