डीएनए हिंदी: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022(CWG 2022) में भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है. भारतीय पहलवानों ने एक के बाद एक तीन गोल्ड मेडल जीतकर भारत को मेडल तालिका में ऊपर पहुंचा दिया है. बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक और दीपक पूनिया ने देश के लिए तीन गोल्ड मेडल जीते हैं. वहीं आज भी देश को कई और मेडल मिलने की उम्मीद है. रेसलिंग में आज पूजा सिहाग, विनेश फोगाट और रवि कुमार दहिया देश के लिए मेडल जीतने के लिए पूरा जोर दिखाते नजर आएंगे.वहीं बॉक्सिंग में निकहत जरीन और नीतू घंघास मेडल के पक्के दावेदार बन चुके हैं. इसके अलावा एथलेटिक्स में भी आज कमाल का खेल देखने को मिलने वाला है.

Live Updates:

- CWG 2022: Lawn Bowl में भारत को मिला सिल्वर

लॉन बॉल में भारतीय पुरुष टीम को सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा. शनिवार को गोल्ड मेडल मैच में उत्तरी भारतीय टीम को नॉर्दन आयरलैंड टीम ने हरा दिया. 

- CWG 2022: Ravi Kumar wins Wrestling Semifinal
रेसलिंग में रवि कुमार दहिया ने फाइनल में बनाई जगह. सेमीफाइनल में पाकिस्तान के असद अली को धूल चटाई. 

- Commonwealth Games 2022: Avinash Sable Wins Silver in Steeplechase

अविनाश साबले ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में नए राष्ट्रीय रिकॉर्ड के साथ 3000 मीटर स्टीपल चेज में सिल्वर मेडल जीता है. उन्होंने 8:11.20 समय में ये रिकॉर्ड अपने नाम किया.

- CWG 2022 Wrestling 

पुरुष  फ्रीस्टाइल 57kg क्वार्टर फाइनल: रवि कुमार ने जीता गोल्ड 
पुरुष  फ्रीस्टाइल 97kg क्वार्टर फाइनल: दीपक नेहरा कांस्य पदक के लिए करेंगे मुकाबला
महिला फ्रीस्टाइल 76kg क्वार्टर फाइनल: पूजा सिहाग कांस्य पदक के लिए करेंगी मुकाबला
महिला फ्रीस्टाइल 53kg (नोर्डिक प्रणाली) -  विनेश फोगाट ने जीता गोल्ड.
महिला फ्रीस्टाइल 50kg (नोर्डिक प्रणाली) - पूजा गहलोत ने जीता कांस्य
पुरुषों  फ्रीस्टाइल 74kg क्वार्टर फाइनल - नवीन ने जीता गोल्ड मेडल

- 10,000 मीटर रेस वॉक: प्रीयंका गोस्वामी ने भारत को रेसवॉक से पहला पदक जीत लिया है. उन्होंने अपने बेस्ट समय निकालते हुए सिल्वर मेडल पर कब्जा किया. 

- Table Tennis: मनिका बत्रा और दिया पराग क्वार्टर फाइनल में पहुंची

टेबल टेनिस में महिलाओं के डबल मुकाबलों में मनिका बत्रा और दिया पराग की जोड़ी ने श्रीजा अकुला और रीथ टेनिसन को हरा दिया है. दोनों की इस कमाल की जोड़ी ने अब क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह बना ली है.

- Ind W vs Eng W T20

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में आज भारत के लिए क्रिकेट में भी बड़ा मुकाबला. भारतीय महिला क्रिकेट टीम और इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम के बीच आज सेमीफाइनल मैच है. दोनों टीमों के बीच ये टी20 मैच दोपहर 3:30 बजे से शुरू होगा.

- CWG 2022 Badminton

महिला एकल क्वार्टर फाइनल: पीवी सिंधु
पुरुष एकल क्वार्टर फाइनल: किदांबी श्रीकांत
महिला युगल क्वार्टर फाइनल: त्रिसा जॉली और गायत्री गोपीचंद 

- CWG 2022: Boxing

महिला(45-48kg) सेमीफाइनल: नीतू - दोपहर 3 बजे 
पुरुषों का फ्लाईवेट (48-51kg) सेमीफाइनल: अमित पंघाल 3:30 बजे 
महिला लाइट फ्लायवेट (48-50kg) सेमीफाइनल: निकहत जरीन 7:15 बजे 
महिला लाइटवेट (57-60kg): जैस्मीन - 8 बजे 
पुरुष वेल्टरवेट (63.5-67kg): रोहित टोकस - दोपहर 12:45 बजे 
सुपर हैवीवेट (92kg से अधिक): सागर 1:30 बजे

- Ind vs SA Mens Hockey CWG 2022

हॉकी के सेमीफाइनल में भारतीय पुरुष टीम का दक्षिण अफ्रीका से मुकाबला होना है. ये कांटे की टक्कर रात 10:30 बजे से होनी है.

- एथलेटिक्स और पैरा एथलेटिक्स

आज यानी नौवें दिन एफ 55-57 गोला फेंक फाइनल में पूनम शर्मा, शर्मिलाम, संतोष दोपहर 2.50 बजे खेलेंगी. महिला 10000 मीटर पैदल चाल के फाइनल में प्रियंका, भावना जाट तीन बजे उतरेंगी. पुरुषों की 3000 मीटर स्टीपलचेज का भी फाइनल है, जिसमें अविनाश साबले मेडल के लिए लड़ने वाले हैं. साथ ही अविनाश साबले पुरुषों की 5000 मीटर फाइनल रेस में दिखेंगे. महिलाओं की 4x100 मीटर रिले के पहले दौर में हिमा दास, दुति चंज, श्रबनी नंदा और एनएस सिमी का 4.45 बजे मैच है. महिला हैमर थ्रो फाइनल में मंजू बाला देश के लिए मेडल जीतने की पूरी कोशिश करेंगी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
CWG 2022 India Live Score schedule medals in athletics boxing wrestling badminton pv sindhu ind vs eng cricket
Short Title
CWG 2022: रवि दहिया ने चला धाकड़ दांव, रेसलिंग में भारत को मिला एक और गोल्ड मेडल
Article Type
Language
Hindi
Created by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
भारतीय पहलवानों ने लगा दी गोल्ड मेडल की झड़ी
Caption

भारतीय पहलवानों ने लगा दी गोल्ड मेडल की झड़ी

Date updated
Date published
Home Title

नवीन ने जीता गोल्ड, भारत ने अब तक रेसलिंग में जीते 6 स्वर्ण पदक, फाइनल में पुरुष हॉकी