डीएनए हिंदी: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (Commonwealth Games 2022) में भारत की प्रियंका गोस्वामी ने 10 हजार मीटर वॉक रेस में सिल्वर मेडल जीता है. उन्होंने 49 मिनट 38 सेकेंड में रेस पूरी की और सिल्वर मेडल पर कब्जा जमाया है. जीत के बाद उन्होंने श्रीकृष्ण की मूर्ति के साथ फोटो शेयर की है. प्रियंका ने बताया कि वह कृष्ण भक्त हैं और मेडल को उनका आशीर्वाद मानती हैं. फैंस को लड्डू गोपाल के साथ प्रियंका का यह मासूम अंदाज बहुत पसंद आया है.
कृष्ण भक्त हैं प्रियंका
मेरठ की रहने वाली प्रियंका कृष्ण भक्त हैं. वह बचपन से ही भगवान कृष्ण की पूजा करती रही हैं. मेडल जीतने के बाद भी उन्होंने यह जीत अपने लड्डू गोपाल को समर्पित की है. प्रियंका ने बताया कि मैं अपने भगवान श्रीकृष्ण और परिवार को यह मेडल समर्पित करती हूं. उनके आशीर्वाद के बिना कुछ नहीं हो सकता है.
प्रियंका मामूली अंतर से गोल्ड से चूक गई हैं लेकिन उन्होंने कहा कि वह भविष्य की प्रतियोगिताओं पर अपना पूरा ध्यान लगाएंगी. रेस में ऑस्ट्रेलिया की जेमिमा ने 42.34 मिनट का समय निकालकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया है. केन्या की एमिली 43.50.86 मिनट में रेस पूरी कर तीसरे स्थान पर रहीं है.
यह भी पढ़ें: आखिरी दिन भी होगी पदकों की बारिश! उससे पहले देखिए भारत ने किन खेलों में जीते कितने मेडल
बहुत संघर्ष भरी रही है प्रियंका की यात्रा
प्रियंका के सिल्वर मेडल के साथ कॉमनवेल्थ गेम्स में एथलेटिक्स में यह भारत का तीसरा पदक है. उनसे पहले तेजस्विन ने हाई जंप में ब्रॉन्ज और मुरली श्रीशंकर ने सिल्वर मेडल जीता है. प्रियंका के पिता मदनपाल गोस्वामी यूपी रोडवेज में कंडक्टर थे. उनकी नौकरी चली जाने के बाद परिवार की आर्थिक स्थिति और भी खराब हो गई थी लेकिन इस जांबाज खिलाड़ी ने हौसला नहीं हारा और लगातार मेहनत करती रहीं.
खेल कोटे से उन्हें रेलवे में नौकरी मिली है और अब तक 20 किलोमीटर वॉक रेस में वह देश के लिए कई मेडल जीत चुकी हैं. उन्होंने टोक्यो ओलंपिक में भी हिस्सा लिया था. प्रियंका का कहना है कि उनका लक्ष्य ओलंपिक में पदक जीतने का है.
यह भी पढे़ं: गोल्ड मेडल के लिए ऑस्ट्रेलिया से कब, कहां कितने बजे भिड़ेंगी हमारी क्रिकेटर बेटियां, जान लें सारी डिटेल
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
सिल्वर मेडल जीतकर प्रियंका गोस्वामी ने कुछ यूं मनाया जश्न, तस्वीरें देख आपको भी आ जाएगा प्यार