डीएनए हिंदी: Commonwealth Games 2022 में शनिवार को भारतीय स्टीपलचेजर अविनाश साबले ने बर्मिंघम में रजत पदक जीता. उन्होंने पुरुषों की 3000 मीटर स्टीपलचेज स्पर्धा के फाइनल में दूसरा स्थान हासिल करने के लिए 8:11.20 का समय निकाला. शुरुआत में साबले पदक की दौड़ में नहीं थे लेकिन आखिरी में उन्होंने अपनी गति बढ़ाई और जब उन्होंने 1,000 मीटर की दूरी पूरी की तो चौथे स्थान पर पहुंच गए. 2,000 मीटर को पार किया तब भी उन्होंने चौथे स्थान को बरकरार रखा.
ये भी पढ़ें- CWG 2022: हॉकी मैच में भारतीय महिला टीम के साथ हुए पक्षपात पर भड़के Virender Sehwag, कह दी ये बात
लेकिन अंतिम 1,000 मीटर में उन्होंने अपनी गति में और इजाफा किया. जब उन्होंने फिनिस लाइन क्रॉस किया, तब वे दूसरे स्थान पर थे और भारत के लिए ऐतिहासिक पदक पक्का कर चुके थे. उन्होंने 8:11.20 का समय निकाला और ये उनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ समय भी था. केन्या के अब्राहम किबिवोट ने 8:11.15 के समय के साथ स्वर्ण पदक जीता. कांस्य पदक केन्या के अमोस सेरेम को मिला. जिन्होंने 8:16.83 का समय निकाला.
Congratulations Avinash Sable for winning the silver! A sensational display of athleticism in the 3000m Steeplechase. You have won our hearts.
— Parvesh Sahib Singh (@p_sahibsingh) August 6, 2022
#India4CWG2022 #CommonwealthGames2022 @narendramodi @ianuragthakur pic.twitter.com/FBl84TlKb1
गोल्ड मेडल जीतने वाले केन्या के अब्राहम ने साबले से सिर्फ 0.05 सेकेंड बेहतर समय निकाला. इससे पहले भारतीय एथलीट प्रियंका गोस्वामी ने महिलाओं की 10,000 मीटर रेस वॉक के फाइनल में दूसरे स्थान पर रहकर देश के लिए रजत पदक जीता. उन्होंने 43:38.00 का समय निकाला, जो उनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ था. वो भी इस रेस में पदक के लिए संघर्ष करती दिखाई दीं लेकिन आखिरी में उन्होंने जोर लगाया और दूसरे स्थान पर रहते हुए सिल्वर अपने नाम कर लिया.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
CWG 2022: 0.05 सेकंड और ये भारतीय एथलीट चूक गया गोल्ड मेडल से, देखें Video