डीएनए हिंदी: (Yogini Ekadashi Mantra According To Zodiac) आषाढ़ माह में कृष्ण पक्ष की एकादशी को योगिनी एकादशी कहा जाता है. इस एकादशी पर विधि विधन से पूजा अर्चना और व्रत रखने भगवान विष्णु की कृपा होती है. भगवान विष्णु कृष्ठ रोगों से छुट्टी और पापों से मुक्ति दिलाते हैं. इस दिन मां लक्ष्मी और श्री हरि की उपासना करने से सुख और समृद्धि आती है.

इस बार योगिनी एकादशी व्रत 14 जून 2023 को रखा जाएगा. हालांकि इसकी एकादशी की शुरुआत 13 जून से ही हो जाएगी. योगिनी एकादशी पर भगवान की आराधना करने से सभी पाप नष्ट हो जाते हैं. वहीं ज्योतिषाचार्य प्रितिका मजूमदार के अनुसार, इस दिन पूजा पाठ के साथ ही कुछ उपाय और राशि अनुसार मंत्रों का जाप करने से जीवन में आ रही बाधाएं खत्म हो जाती है. मां लक्ष्मी की कृपा से घर में धान्य में बढ़ोतरी होती है. साथ ही धन की समस्याओं से छुटकारा मिल जाता है. आइए जानते हैं राशिानुसार मंत्र और जाप का तरीका 

Yogini Ekadashi 2023: पापों से मुक्ति दिला देती है योगिनी एकादशी, जानें इस व्रत की तारीख-महत्व और पौराणिक कथा

राशि के अनुसार करें इन मंत्रों जाप

मेष राशि- योगिनी एकादशी पर मेष राशि वाले ‘ऊँ गोविंदाय नमः’ और ‘ऊँ वामनाय नमः’ मंत्र का जाप करें. कम से कम दो माला करने पर भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी प्रसन्न होगी.

वृषभ राशि- ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, इस राशि वालों को ‘ऊँ वामनाय नमः’ एवं ‘ऊं पद्मानाभय नमः’ मंत्र का जाप करना चाहिए. इसे किसी भी तरह के काम में आ रही बाधाएं दूर हो जाएंगी.  

मिथुन राशि- मिथुन राशि वालों को योगिनी एकादशी पर ऊँ माधवाय नमः और ऊँ नारायणाय नमः मंत्र का जाप करना फलदायक होता है. कम से कम 108 बार मंत्र का जाप करने से स्वास्थ्य लाभ मिलता है. 

Astrology: मिट्टी की 4 चीजें घर लाने से आती है सुख समृद्धि, दूर हो जाता है आर्थिक संकट

कर्क राशि- कर्क राशि वालों को ‘ऊँ केशवाय नमः’ और ‘ऊँ श्रीधराय नमः’ मंत्र का जाप चाहिए. इसे जल्द ही लाभ मिलेगा. 

सिंह राशि-  ज्योतिषी के अनुसार सिंह राशि वालों को ‘ऊं पद्मानाभय नमः’ और ‘ऊं हृषिकेषाय नमः’ मंत्र का कम से कम 108 बार जाप करना चाहिए. इसे भगवान विष्णु की कृपा बरसेगी. 

कन्या राशि- इस राशि के लोगों को ‘ऊँ हृषिकेषाय नमः’ और ‘ऊँ श्रीधराय नमः’ मंत्र का जाप करना होगा. इन मंत्रों के जाप से कन्या राशि वालों को विशेष लाभ मिलेगा.  

तुला राशि इस राशि के लोगों को “ऊँ त्रिविकरमाय नमः” और ‘ऊँ मधुसूदनाय नमः’ मंत्र का जाप करना विशेष फलदायी रहेगा. 

Vastu Tips For Sleeping: रात को सोने से पहले तकिये के आसपास भी न रखें ये चीजें, खाली हो जाएगी तिजोरी

वृश्चिक राशि- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस राशि के लोगों को योगिनी एकादशी पर ‘ऊँ केशवाय नमः’ और ‘ऊँ श्रीधराय नमः’ मंत्र का जाप बेहद लाभकारी होगा. 108 बार जाप करने से मनोकामना पूर्ण होगी.  

धनु राशि- इस राशि के लोग योगिनी एकादशी तिथि पर ‘ऊँ माधवाय नमः’ और ‘ऊँ नारायणाय नमः’ मंत्र का जाप करें. इसे शुभ फलों की प्राप्ति होगी. 

मकर राशि-  इस राशि के लोगों को कम से कम 108 बार ‘ऊं पद्मानाभय नमः’ और ‘ऊँ मधुसूदनाय नमः’ मंत्र का जाप करना फलदायक होगा. इसे जल्द ही आपको जीवन की समस्याओं से छुटकारा मिल जाएगा. 

कुंभ राशि- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कुंभ राशि के लोगों के जीवन में आ रही परेशानियों को दूर करने के लिए ‘ऊँ हृषिकेषाय नमः’ और ‘ऊँ श्रीधराय नमः’ का जप करें. इसे काम में आ रही बाधाएं दूर होगी और सफलता के रास्ते खुलेंगे. 

मीन राशि- इस राशि के लोगों के लिए ‘ऊँ माधवाय नमः’ और ‘ऊँ नारायणाय नमः’ मंत्र का जाप बहुत ही शुभ और फल दायक होगा. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
yogini ekadashi 2023 mantra chant and jaap according to your zodiac maa laxmi get happy gave money success
Short Title
योगिनी एकादशी पर राशि अनुसार करें इन मंत्रों का जाप, मां लक्ष्मी की कृपा
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Yogini Ekadashi Mantra According To Zodiac
Date updated
Date published
Home Title

योगिनी एकादशी पर राशि अनुसार करें इन मंत्रों का जाप, मां लक्ष्मी की कृपा के साथ होगी धन वर्षा