डीएनए हिंदीः आज और कल यानी 14 और 15 मई उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जनपदों में हल्की बारिश के साथ बिजली गिरने की संभावना है. मौसम विभाग की ओर से यलो अलर्ट जारी होते ही राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से पर्वतीय जिलों के जिलाधिकारियों को अलर्ट मोड पर रहने के आदेश दे दिए गए हैं. साथ ही मौसम विभाग ने आम जनमानस से विशेष सतर्कता बरतने की अपील भी की है.
बदरीनाथ-केदारनाथ, गंगोत्री समेत चारधाम यात्रा रूट पर मौसम के पूवार्नुमान में बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी किया गया है. यूपी, दिल्ली-एनसीआर, एमपी सहित देश के अन्य राज्यों से आने वाले तीर्थयात्रियों को सतर्क रहने की अपील है. बता दें कि चारधाम यात्रा रूट पर खराब मौसम और बारिश के बाद भूस्खलन से नेशनल हाईवे बंद होने का खतरा एक बार फिर मंडरा रहा है
आईएमडी उत्तराखंड मौसम पूवार्नुमान की मानें तो उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में बारिश होगी. मौसम विभाग ने 16 मई तक चमोली, उत्तरकाशी, बागेश्वर, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ समेत अन्य जिलों में बारिश की संभावना जताई है. वहीं, मैदानी जिलों में तापमान बढ़ने का अंदेशा जताया है.
मौसम विभाग के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने बताया है कि 13 से 16 तक पर्वतीय इलाकों में बारिश की संभावना है. वहीं 17 से 19 तक हल्की बारिश ऊंचाई वाले इलाकों में हो सकती है. दूसरी ओर, देहरादून, ऋषिकेश, रुद्रपुर, काशीपुर, हरिद्वार आदि मौदानी शहरों में सूरज की तपिश बढ़ने से तापमान बढ़ने लगे हैं.
कई मैदानी शहरों में पिछले दो दिनों में तापमान में तीन से पांच डिग्री तक बढ़ोतरी दर्ज की गई है. पंतनगर का तापमान 36.5, मुक्तेश्वर का 24.8 और नई टिहरी का 26.1 दर्ज किया गया. मौसम विभाग के मुताबिक अधिकतम तापमान 37 डिग्री तक जा सकता है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर
- Log in to post comments
उत्तराखण्ड के इन 5 जिलों में यलो अलर्ट जारी, चारधाम यात्रा को लेकर रहें सतर्क