डीएनए हिंदीः Year Ender 2022 Top Religion Place: साल 2022 खत्म होने में अब बस कुछ ही दिन बाकी हैं. ये साल काफी हलचल भरा रहा इस दौरान कई चीजें सुर्खियों में आईं. इनमें से कुछ ऐसे धार्मिक स्थान (Religion Place) भी थे जिन्होंने पूरे विश्व का ध्यान अपनी तरफ खींचा. साल 2022 में अलग-अलग क्षेत्र में काफी कुछ देखने को मिला. लेकिन देश के अलावा दुनिया के भी कुछ धार्मिक स्थानों ने काफी सुर्खियां बटोरीं.
आज हम आपको इस लेख के माध्यम से ऐसे 10 धार्मिक स्थानों के बारे में बता रहे हैं जिनका नाम लगभग हर किसी के जुबान पर था. तो चलिए जानते हैं साल 2022 में सुर्खियों में रहने वाले इन 10 धार्मिक स्थानों के बारे में (2022 ME Surkhiyon Me Ane wale Dharmik Sthan).
अयोध्या
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम अयोध्या का आता है. यह स्थान किसी न किसी वजह से हर साल सुर्खियों में बना रहता है. इस बार भी सरयू नदी के तट पर 15 लाख 76 हजार दीया जलाया गया. इसके अलावा यहां भव्य राम मंदिर की नींव बनकर तैयार हुई. इसके अलावा यहां प्रसिद्ध रामलीला का आयोजन हुआ जिसमें यूक्रेन, रशिया, थाईलैंड, इंडोनेशिया और मलेशिया के कलाकारों ने हिस्सा लिया.
यह भी पढ़ें- बाबा वेंगा ने 2022 के लिए की थीं ये भविष्यवाणियां, सच होती बातें डरा रही हैं
महाकाल कॉरिडोर
हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उज्जैन में 12 ज्योतिर्लिंगों में से स्थित महाकाल मंदिर के भव्य कॉरिडोर का उद्घाटन किया. ऐसे में इस साल अपनी भव्यता को लेकर यह पूरी दुनिया में चर्चा का कारण बना. 856 करोड़ रुपए की लागत से बने माहाकाल कॉरिडोर को देखने लोग दुनियाभर से आते हैं.
ज्ञानवापी
इस साल काशी विश्वनाथ क्षेत्र में स्थित ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर काफी बवाल हुआ. हिंदू दावे के मुताबिक यहां पर शिवलिंग पाया गया. इसके अलावा कुछ महिलाओं ने यहां पर श्रृंगार गौरी की पूजा करने की कोर्ट से अनुमति भी मांगी थी. ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर विवाद अभी भी जारी है.
केदारनाथ
इस बार भारी बाढ़ के बाद केदारनाथ का जीर्णोंद्धार किया गया. इसके अलावा वहां आसपास कई तरह के विकास कार्यों के साथ ही केदारनाथ तक पहुंचने के सुगम रास्ता बनाया गया. ऐसे में पिछला रिकार्ड तोड़ 15 लाख यात्री केदारनाथ धाम पहुंचे. यहां हेलिकॉप्टर की सुविधा भी एक बार फिर शुरु कर दी गई.
मायापुर इस्कॉन मंदिर
पश्चिम बंगाल के जिला नदिया स्थित मायापुर में विश्व का सबसे बड़ा इस्कॉन मंदिर खुल गया है. यह मंदिर लगभग 1000 करोड़ रुपय की लागत से बन रहा है. मंदिर परिसर 700 एकड़ में फैला हुआ है. साल 2024 तक इस मंदिर का निर्माण पूरा होने की संभावना है.
यह भी पढ़ें- जानिए क्या है भगवान श्री कृष्ण के शंख की कहानी
दुबई स्थित मंदिर
हाल ही में दुबई में हिन्दू और सिख समुदाय के लोगों के लिए एक भव्य मंदिर का उद्घाटन हुआ है जो वर्ष 2022 में काफी चर्चा में रहा. पांच अक्टूबर 2022 को यह मंदिर आम जनता के लिए खोल दिया गया. यहां पर हिंदू और सिख समुदायों की पूज्य देवताओं की मूर्तियां स्थापित हैं.
अमेरिका स्थित मंदिर
अमेरिका में वैसे तो बहुत सारे हिंदू मंदिर है लेकिन वर्ष 2022 में नॉर्थ कैरोलिना में श्री वेंकटेश्वर मंदिर के एक नए 87 फीट के टावर का उद्घाटन किया गया. उत्तरी कैरोलिना के गवर्नर ने सैकड़ों भक्तों की उपस्थिति में इसका उद्घाटन किया. इस मंदिर को उत्तरी अमेरिका का सबसे बड़ा हिंदू मंदिर माना जाता है.
बागेश्वर धाम
इस पूरे साल मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में जबलपुर के पास स्थित बागेश्वर धाम के बलाजी महाराज का मंदिर चर्चा में रहा है. यहां हनुमान जी अपने श्री बागेश्वर बालाजी महाराज के स्वरुप में वास करते हैं.
हागिया सोफिया मस्जिद
साल 2022 में तुर्की की हागिया सोफिया मस्जिद भी काफी विवादों में रहा. यह मस्जिद पहले चर्च हुआ करता था लेकिन बाद में इसे मस्जिद में बदल दिया गया और फिर इसे म्यूजियम में बदल दिया गया. ऐसे में जुलाई 2020 में, तुर्की के एक हाईकोर्ट ने 1934 के म्यूजियम बनाने के फैसले को खारिज कर दिया था. जिसके बाद इसे फिर से मस्जिद में बदल दिया गया. कोर्ट के इस फैसले ने दुनिया भर के ईसाइयों को नाराज कर दिया था.
गीजा चर्च
मिस्र के गीजा स्थित चर्च में अचानक आग लगने के बाद भगदड़ मच गई जिसकी वजह से 41 लोगों की मौत हो गई थी, मरने वालों में बच्चों की संख्या ज्यादा थी. प्रार्थना में तकरीबन 5 हजार लोग वहां जुटे हुए थे.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
ज्ञानवापी से अयोध्या और महाकाल कॉरिडोर तक, साल 2022 की सुर्खियां में रहे ये 10 धार्मिक स्थान