डीएनए हिंदीः पैसा कमाने के लिए आज लोग हर तरह का व्यापार कर रहे हैं लेकिन क्या आपको पता है कि विष्णु पुराण में 3 तरह के व्यवसाय को करने की सख्त मनाही है. अगर आप धर्म के अनुसार कोई व्यापार करना चाहते हैं तो आपको ये पता होना चाहिए की आपके लिए कौन सा व्यापार पुण्यकारी होगा और कौन सा नहीं.
अष्टादश महापुराणों में श्री विष्णुपुराण का स्थान बहुत ऊंचा माना गया है. इसमें अन्य विषयों के साथ भूगोल, ज्योतिष, कर्मकाण्ड, राजवंश और श्रीकृष्ण-चरित्र आदि कई प्रंसगों का बड़ा ही अनूठा और विशद वर्णन किया गया है और मनुष्य के कर्मों को लेकर भी जानकारी दी गई है. उसी के अनुसार चलिए जानें कि किन 3 व्यापार को करने से बचाना चाहिए.
1-विष्णु पुराण में कहा गया है कि गाय के दूध का व्यापार नहीं करना चाहिए. इसे बेचने से बचें. हालाँकि, चरवाहों के लिए यह पीढ़ी-दर-पीढ़ी चलने वाला व्यवसाय है. हिंदू धर्म में गाय को माता माना जाता है. ऐसे में विष्णु पुराण के अनुसार गाय का दूध केवल बछड़े या उसे पालने वाले परिवार के लिए ही है. इसके साथ व्यापार करना गलत है.
2-गुड़ का उपयोग भोजन और पूजा-पाठ में किया जाता है. विष्णु जी की पूजा और दान में गुड़ भी शामिल है. ऐसे में पैसे के लिए गुड़ बेचना विष्णु पुराण के अनुसार गलत है. इसके बिजनेस में फायदे की जगह घाटा होता है. व्यक्ति की उन्नति में बाधा उत्पन्न करता है. यदि किसी को गुड़ चाहिए तो उसे बिना पैसे के ही सहर्ष गुड़ दे देना चाहिए.
3-बाजार में सरसों का तेल बहुत महंगा है. बिजनेस करने वाले लोगों के लिए यह बहुत फायदेमंद है. गांव से लेकर शहर तक सरसों तेल की खुली और बंद बोतलों की प्रचुर आपूर्ति है. विष्णु पुराण में सरसों के तेल का लेन-देन गलत माना गया है. इसका उल्लेख पौराणिक कथाओं में भी मिलता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर
- Log in to post comments

Business tips according to Astro
ट्रेडिंग के लिए कभी इन 3 वस्तुओं को न चुनें, पैसे के साथ दुर्भाग्य भी आएगा साथ