डीएनए हिंदी: श्री राम का बिहार के मिथिला क्षेत्र से बहुत पुराना रिश्ता है. इसी रिश्ते को और मजबूत करते हुए अब बिहार के कैथवालिया, पूर्वी चंपारण ( Purvi Champaran ) इलाके में विश्व के सबसे बड़ा राम मंदिर 'रामायण मंदिर' का निर्माण होने जा रहा है. पौराणिक मान्यता के अनुसार यह वही जगह है जहां भगवान श्रीराम की बारात ने विश्राम किया था. भगवान श्रीराम का ये मंदिर विश्व का सबसे ऊंचा मंदिर ( Biggest Ram Mandir ) होगा.
270 फीट का होगा यह Viraat Ramayan Mandir
जानकारी के अनुसार भगवान श्री राम के इस विराट मंदिर को 125 एकड़ में बनाया जाएगा. साथ ही इस मंदिर की ऊंचाई 270 फीट तय की गई है.
अंकोरवाट से भी ऊंचा होगा ये मंदिर
12वीं शताब्दी में निर्मित कंबोडिया का विश्व प्रसिद्ध अंकोरवाट परिसर भी इस मंदिर के आगे छोटा होगा. पूर्वी चंपारण में बन रहे इस मंदिर में ऊंचे शिखर वाले कुल 18 मंदिर होंगे और इसी परिसर में बन रहे शिव मंदिर में दुनिया के सबसे बड़े शिवलिंग की स्थापना होगी.
Russia Ukraine News: सैनिकों के साथ सम्मानित हुआ कुत्ता, इसकी वजह से नाकाम हुई थी रूस की कई साजिशें
33 फीट ऊंचा होगा शिवलिंग
बताया गया है कि इस मंदिर में स्थापित होने जा रहे शिवलिंग की ऊंचाई 33 फीट और चौड़ाई भी 33 फीट होगी. शिवलिंग का निर्माण ब्लैक ग्रेनाइट पत्थरों से महाबलीपुरम में कराया जा रहा है. सहस्रलिंगम के तर्ज पर इस शिवलिंग का निर्माण होगा. इसका अर्थ यह है कि एक शिवलिंग में एक हजार आठ शिवलिंग को बैठाया जाएगा. इस तरह के शिवलिंग का निर्माण आठवीं शताब्दी में हुआ करता था.
इसी परिसर में चार आश्रमों का भी निर्माण होगा जिनका नाम चार मुनियों के नाम पर रखा जाएगा. साथ ही विराट रामायण मंदिर परिसर को तीन तरफ से सड़क जोड़ेंगे. राम-जानकी मार्ग जो अयोध्या से जनकपुर तक बन रहा है मंदिर से होकर गुजरेगा. केसरिया बौद्ध स्तूप भी इसी रास्ते पर है.
इनपुट: IANS
तालिबान के नए फरमान पर भड़कीं Malala Yousafzai, विश्व नेताओं से की कार्रवाई की मांग
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें.
हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments
Biggest Ram Mandir: बिहार के चम्पारण में बनने जा रहा है दुनिया का सबसे बड़ा रामायण मंदिर, जगह से जुड़ी है खास कहानी