डीएनए हिंदीः नवरात्रि में देवी पूजा कई रूप में होती है. गृहस्थ और तांत्रिक दोनों ही देवी की पूजा करते हैं. देवी की पूजा में महिलाओं को पीरियड्स के दौरान भी पूजा का विधान होता है क्योंकि मान्यता है कि देवी भी महिला हैं और वह इन चीजों को अशुद्ध नहीं मानती हैं. तो ऐसा क्या है कि बिहार के एक मंदिर में देवी की पूजा के लिए 9 दिन तक महिलाएं शामिल नहीं हो पातीं.
नवरात्रि में कुंवारी कन्याओं को देवी का स्वरूप मान पूजा होती है लेकिन बिहार के नालंदा जिले में स्थित मां आशापुरी मंदिर में नवरात्रि के दौरान महिलाओं का प्रवेश मंदिर में वर्जित होता है.
यह भी पढ़ेंः Navratri : नवरात्रि में इस दिन प्रॉपर्टी और गाड़ी खरीदने का है योग, ये 4 दिन हैं बेहद खास
बता दें कि देवी का ये मंदिर काफ़ी प्राचीन व प्रसिद्ध माना है, मंदिर से जुड़ी मान्यताओं के अनुसार 9वीं शताब्दी से ही इस मंदिर में नवरात्रि में दूर-दूर से लोग आगर तंत्र साधना करते हैं.
आशापुरा मंदिर में नवरात्रि के पूरे नौ दिन तक तंत्र साधना होती है और यही कारण है कि इस दौरान महिलाओं का वहां आना मना होता है. 9 दिनों में मंदिर में तंत्र-मंत्र क्रिया से देवी की पूजा की जाती है. जिस दौरान नवरात्रि में यहां दुनिया भर से तांत्रिक आते हैं. नवरात्रि के आखिरी दिन तांत्रिक यहां निशापूजा तथा विशेष प्रकार का हवन करते हैं, जिसके बाद महिलाओं को मंदिर में आने की इजाजत होती है.
यह भी पढ़ेंः Skandmata: नवरात्रि के 5वें दिन करें मां स्कंदमाता की पूजा, मंत्र से लेकर आरती तक पढ़ें
इसलिए मना होता है प्रवेश
मान्यता है कि नौ दिन जब तंत्र साधना चल रही होती है तब बुरी शक्तियां आसपास होती हैं, जो महिलाओं के शरीर में प्रवेश कर सकती हैं. इससे पूजा पूरी तरह विफल हो सकती है. तो यही कारण है कि यहां की जाने वाली पूजा विफल न हो इसलिए नवरात्रि के पूरे 9 दिन महिलाएं मंदिर में प्रवेश नहीं करती.
इस तरह की हैं सभी मूर्तियां
माता का मंदिर पाल कालीन माना जाता है. माता का स्वरूप सिद्धिदात्री का है. मंदिर परिसर में आशापुरी देवी की दो मूर्तियां हैं, साथ ही शिव-पार्वती और भगवान बुद्ध की भी कई मूर्तियां स्थापित हैं. खास बात यह है यहां सारी ही मूर्तियां काली हैं.
नवरात्रि में महिलाएं मंदिर के बाहर करती हैं पूजा
मंदिर की परंपरा न टूटे और महिलाओं की पूजा भी न रुके इस वजह से मंदिर के प्रांगण में अलग से मंदिर का निर्माण कराया गया है. नवरात्रि में यहां आकर महिलाएं पूजा करती हैं. बताया जाता है कि यह मंदिर न सिर्फ तंत्र-मंत्र और सिद्धियों के लिए जाना जाता है, बल्कि कहते है कि यहां भक्त सच्चे मन से कुछ भी मांगता है तो उसकी इच्छा मां जरूर पूरी करती हैं. जिस कारण यहां माता को आशापुरा के नाम से जाना जाता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर
- Log in to post comments

Bihar Ashapuri Temple
Devi Mandir Women Prohibited: नवरात्रि में देवी के इस मंदिर में महिलाओं का प्रवेश है वर्जित