दिवाली के तीन दिवसीय त्योहार की शुरुआत धनतेरस से होती है. यह दिन लक्ष्मी, कुबेर, धन्वंतरि की पूजा का दिन है. कई लोग घर में धन बढ़ने की उम्मीद से सोना और चांदी खरीदते हैं. लेकिन सिर्फ सोना-चांदी ही नहीं, कुछ सस्ती चीजें खरीदने से भी धन लाभ होता है.
तो चलिए जानें की धनतेरस पर ऐसी क्या-क्या चीजें ले सकते हैं जो आपके घर में सुख-समृद्धि और धन के साथ तरक्की के रास्ते खोल सकती हैं.
1-हिंदू धर्म में पान को लक्ष्मी का प्रिय माना जाता है.धनतेरस के दिन पांच पान खरीदकर लक्ष्मी को चढ़ाने से धन में वृद्धि होती है, लक्ष्मी की कृपा मिलती है. अगले दिन इन पत्तों को पवित्र नदी के जल प्रवाहित कर दें.
2-धनतेरस पर धनिया खरीदें. धनिये को धन का प्रतीक माना जाता है. धनतेरस के दिन धनिये की पत्ती खरीदने से धन में वृद्धि होती है. घर में धन की कोई कमी नहीं रहती.
3- धनतेरस चावल का धान लेना चाहिए साथ में इसके चीनी के बताशे भी लें.
4-आप धनतेरस में कपड़े खरीदकर घर लाते हैं तो आपको धन लाभ होगा.
5-धनतेरस में सिन्दूर खरीदें. धनतेरस पर सिन्दूर खरीदना विवाहित महिलाओं के लिए सौभाग्य लेकर आता है.
6- धनतेरस पर झाड़ू खरीदें. लक्ष्मी का संबंध झाड़ू से है. झाड़ू से घर की सफाई करने से लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं, घर में धन का आगमन होता है. इसके अलावा झगड़ों से भी मुक्ति मिलती है.
7- धनतेरस में नमक खरीदें. नमक में नकारात्मक ऊर्जा को नष्ट करने की क्षमता होती है. धनतेरस के दिन नया नमक खरीदकर घर लाने से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और घर में सकारात्मक ऊर्जा आती है. साथ ही राहु दोष भी कम होता है.
8- धनतेरस पर पकवान खरीदें. बर्तन खरीदने का सीधा संबंध धन में वृद्धि से है. नए बर्तन खरीदने से घर में धन-संपदा आती है.
9-धनतेरस पर लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति खरीदें. मां लक्ष्मी को धन की देवी माना जाता है. गणेश विघ्नों का नाश करते हैं. इनकी मूर्तियां घर में रखने से जीवन में सुख, संपत्ति और सौभाग्य आता है. लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियाँ शुभ लक्षण हैं.
10- धनतेरस में हल्दी खरीदें. पीला रंग शुभता, पवित्रता का प्रतीक माना जाता है. धनतेरस के दिन हल्दी खरीदने से ग्रह दोष कम होते हैं.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. ये जानकारी समान्य रीतियों और मान्यताओं पर आधारित है.)
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
अब धनतेरस पर सोना-चांदी नहीं, खरीदें ये सस्ती चीजें तो मां लक्ष्मी खोल देंगी तरक्की और धन के द्वार