डीएनए हिंदी: हिन्दू धर्म में किसी भी पूजा में नारियल का इस्तेमाल होता है. खासकर गृह प्रवेश, शादी और किसी खास काम की शुरुआत करते वक्त नारियल फोड़ा जाता है. ऐसी मान्यता है कि नारियल फोड़ने से सारे विघ्न हट जाते हैं इसलिए इसे गणेश का प्रतीक भी कहते हैं.कई पूजा पाठ में मंदिरों में नारियल चढ़ाया जाता है. इसे मंगलकारी और शुभ माना जाता है. हिन्दू धर्म में कोई भी पूजा बिना नारियल के नहीं होती है.

शास्त्रों में नारियल को तीनों देवताओं का प्रतीक भी कहा गया है. वास्तुशास्त्र में भी नारियल के महत्व को बताया गया है.घर में नारियल का पानी छिड़कने से नकारात्मक ऊर्जा (Negative Energy) नहीं आती और घर का वास्तुदोष भी दूर होता है.ऐसा माना जाता है कि नारियल फोड़ने से घर में परेशानी नहीं आती और हर काम सफल होता है 


नारियल के बाहरी खोल की तुलना इंसान के अहंकार से की जाती है और अंदर की सफेद नरम  सतह को शांति का प्रतीक माना जाता है. पूजा-पाठ में नारियल चढ़ाने का एक भाव यह होता है कि हमने अपने आप को भगवान के चरणों में समर्पित कर दिया है.अब भगवान हमारे दुख हर लेगा. 

क्यों माना जाता है नारियल को शुभ (Why Coconut is Auspicious for Puja in Hindi)

कारोबार में सफलता के लिए 

जिन लोगों के कारोबार में दिक्कत आ रही है वे गुरुवार को नारियल, पीले फूल, हल्दी का टुकड़ा,पीले रंग की कोई मिठाई और जनेऊ इन सभी सामग्रियों को एक पीले कपड़े में रखकर भगवान विष्णु को चढ़ा दें. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस उपाय को करने से भगवान विष्णु के साथ-साथ माता लक्ष्मी की भी कृपा बरसती है.

यह भी पढ़ें- मनाली के मिनी अमरनाथ के बारे में सुना है आपने, जानिए 

रुका हुआ कार्य हो जाता है 


अगर कोई काम बहुत समय से रुका हुआ है तो आप नारियल की पूजा कर सकते हैं. इससे आपको सफलता मिलेगी और कार्य सिद्धि प्राप्त होगी. आप अपने घर के मुख्य दरवाजे के अंदर की तरफ नारियल को एक लाल रंग के कपड़े में बांधकर टांग दें. मान्यता है कि इस उपाय को करने से घर की सभी नकारात्मक शक्तियां दूर होती हैं और जीवन में सुख-सौभाग्य बना रहता है

सुख-शांति के लिए 

अगर घर में थोड़ी भी अशांति है तो आप अपने मंदिर में लाल कपड़े में एक नारियल बांधकर रख दें. पूजा स्थान पर नारियल रखना शुभ माना जाता है 


देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए  हिंदी गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Why coconut is being used in puja know the auspicious significance
Short Title
Vastu Tips: नारियल के बगैर नहीं होते कई शुभ काम, जानिए कैसे गणेश का प्रतीक है यह
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
नारियल शुभ
Date updated
Date published
Home Title

Vastu Tips: नारियल के बगैर नहीं होते कई शुभ काम, जानिए कैसे गणेश का प्रतीक है यह